एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

माधवपुर तट पोरबंदर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:32, 30 जून 2010 का अवतरण ('*माधवपुर तट गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर मे स्थित ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • माधवपुर तट गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर मे स्थित है।
  • माधवपुर तट गुजरात के सर्वाधिक सुंदर और रेतीले तटों में से एक है
  • माधवपुर तट नारियल के पेड़ से घिरे हुए सुंरद रेतीले तट है।
  • माधवपुर तट के पास ही माधवरायजी का मंदिर है।
  • माधवरायजी के मंदिर के पास महाप्रभुजी की बैठक है जो इस स्थान के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
  • माधवपुर तट सच्‍चे अर्थों में आराम पाने और जीवन में नया रंग लाने का एक आदर्श स्‍थान है।
  • नारियल के पेड़ माधवपुर तट को चारों ओर से घेरते हुए ठण्‍डी समुद्री हवाओं के बीच एक ऐसा स्‍थान बना देते हैं जहाँ समुद्र आपके पैरों को छूता है और आप समुद्र के किनारे अवकाश के कुछ ताजा पल बिता सकते हैं।