एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "०"।

जमशेदपुर पर्यटन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 31 जुलाई 2014 का अवतरण (Text replace - "नजारा" to "नज़ारा")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
जमशेदपुर जमशेदपुर पर्यटन जमशेदपुर ज़िला

लौहनगरी के रूप में विख्‍यात जमशेदपुर केवल झारखंड में नहीं, बल्कि पूरे विश्‍व पटल पर चर्चित है। इसे टाटानगर के भी नाम से जाना जाता है। पर्यटन की दृष्टि से टाटानगर का महत्‍व अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी है। इसे हाल में ही इंटरनेशनल क्‍लीन सिटी के अवार्ड से नवाजा गया है। लोग पूरे विश्‍व से इस लौहनगरी को देखने आते हैं। टिस्‍को, टेल्‍को जैसे अंतर्राष्‍टीय स्‍तर के कारखाने के अलावा डिमना लेक, जुबली पार्क, दालम पहाड़ी, हुडको लेक, मोदी पार्क, कीनन स्‍टेडियम आदि ऐसे जगह है जहाँ पर्यटक घूम सकते हैं। यहाँ पर कई पर्यटन स्थल है जो इस प्रकार है:-

पर्यटन स्थल

जुबली पार्क

  • यह पार्क टाटा स्‍टील ने अपने 50 वर्ष पूरे करने के उपरान्‍त बनवा कर यहाँ के निवासियों को तोहफे स्‍वरुप भेंट की थी।
  • 238 एकड़ में फैले इस पार्क का उदघाटन 1958 ईसवी में उस समय के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किया था।
  • वृंदावन गार्डन, मैसूर तथा मुग़ल गार्डन दिल्ली के तर्ज पर बने इस पार्क में गुलाब के लगभग एक हज़ार किस्‍म के पौधें लगे हुए।

जयंती सरोवर

  • पूर्व में इसे जुबली लेक के नाम से जाना जाता था।
  • 40 एकड़ में फैले इस झील को विशेष तौर पर बोटिंग के लिए बनाया गया है।

दलमा वन्‍य अभ्‍यारण्‍य

  • 3000 फीट की ऊँचाई पर स्थित तथा 193 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभ्‍यारण्‍य का उदघाटन स्‍वर्गीय संजय गाँधी ने किया था।
  • यहाँ पर जंगली जानवरों को नज़दीक से देखने के लिए अनेक जगह विशेष रूप से बनाए गए है जहाँ से पर्यटक आसानी से जंगली जानवर जैसे हाथी, हरिण, तेदूंआ, बाघ्‍ा आदि को देख सकते हैं।
  • रात को यहाँ से टाटानगरी का नज़ारा बिल्‍कुल आकाश में टिमटिमाते तारें के समान प्रतीत होता है।

डिमना झील

  • यह जमशेदपुर शहर से 13 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • दलमा पहाड़ी की तलहटी में बने इस कृत्रिम झील को देखने सालों भर पर्यटक आते रहते हैं।

कीनन स्‍टेडियम

  • पूरे झारखंड में केवल कीनन स्‍टेडियम ही अंतर्राष्‍टीय स्‍तर का क्रिकेट ग्राउंड है।
  • शहर के ठीक बीच में स्थित इस मैदान पर अब तक कई अंतर्राष्‍टीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो चुका है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख