आप न काहू काम के -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आप न काहू काम के, डार पात फल फूल।
औरन को रोकत फिरै, ‘रहिमन’ पेड़ बबूल॥
- अर्थ
बबूल का पेड़ खुद अपने लिए भी किस काम का? न तो डालें हैं, न पत्ते हैं और न फल और फूल ही। दूसरों को भी रोक लेता है, उन्हें आगे नहीं बढ़ने देता।
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख