नव संवत्सर (विक्रमी), नवरात्र प्रारम्भ और गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में 'भारतकोश' की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ

उपसर्ग (विघ्न)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

उपसर्ग योगियों की योगसाधना के बीच होनेवाले विघ्न। ये पाँच प्रकार के बताए गए हैं : (1) प्रतिभ, (2) श्रावण, (3) दैव, (4) भ्रम (5) आवर्तक। बौद्ध एवं जैन साहित्य में साधानारत भिक्षिओं तथा मुनियों पर होनेवाले उक्त उपसर्गों के विस्तृत विवरण मिलते हैं। जैन साहित्य में विशेष रूप से इनका उल्लेख रहता है क्योंकि जैन धर्म के अनुसार साधना करते समय उपसर्गो का होना अनिवार्य है और केवल वे ही व्यक्ति अपनी साधना में सफल हो सकते हैं जो उक्त सभी उपसर्गों को अविचलित रहकर झेल लें। हिंदू धर्मकथाओं में भी साधना करनेवाले व्यक्तियों को अनेक विघ्नबाधाओं का सामना करना पड़ता है किंतु वहाँ उन्हें उपसर्ग की संज्ञा यदाकदा ही गई है।

उन शब्दों या अव्ययों को ही भी उपसर्ग कहा जाता है जो किसी शब्द के पहले लगकर उसमें विशेष अर्थापन कर देते हैं, जैसे अनु, अब, उप, उद् आदि।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हिन्दी विश्वकोश, खण्ड 2 |प्रकाशक: नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी |संकलन: भारत डिस्कवरी पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: 124 |

संबंधित लेख