ऐंड्रू जैक्सन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • ऐंड्रू जैक्सन का जन्म वाक्सहा[1], 15 मार्च, 1767, मृत्यु नैशविल (टेनेसी के निकट), 8 जून, 1945।
  • ऐंड्रू जैक्सन अमरीका के सातवें राष्ट्रपति थे।
  • सैलिसबरी में अध्ययन कर 1787 में वकील बने। 1796 में टेनेसी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे।
  • 1813 में अंगरेजी सेना पर आक्रमण के उद्देश्य से वे अपनी सेना सहित न्यूआर्लियंस की ओर बढ़े।
  • 1823 से 1825 तक सेनेट के सदस्य रहे और 1829 से 1837 तक राष्ट्रपति रहे।
  • उन्हें जन-साधारण में विश्वास, राजनीतिक समानता में विश्वास, समान आर्थिक अवसर देने में विश्वास तथा एकाधिकार, विशेषाधिकारों और पूँजीवादी वित्त की जटिलताओं के प्रति घृणा थी।
  • बैकों के वे प्रबल शत्रु थे और साधारणवर्ग के प्रतिनिधि थे।[2]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना की सीमा के निकट
  2. ऐंड्रू जैक्सन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 18 July, 2018।

संबंधित लेख