कनककुन्नु महल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कनककुन्नु महल, तिरुअनंतपुरम

कनककुन्नु महल केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के कई पर्यटन स्थलों में से एक है। नेपियर संग्रहालय से 800 मीटर उत्तर-पूर्व की दिशा में स्थित यह महल केरल सरकार से संबंद्ध है और यहाँ के मुख्य पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।

  • एक छोटी-सी पहाड़ी पर बने कनककुन्नु महल का निर्माण श्री मूलम तिरुनल राजा के शासन काल में हुआ था।
  • महल की आंतरिक सजावट के लिए ख़ूबसूरत दीपदानों और शाही फर्नीचर आदि का प्रयोग किया गया है।
  • कनककुन्नु महल में स्थित 'निशागंधी ओपन एयर ऑडिटोरिअम' और 'सूर्यकांति ऑडिटोरिअम' में अनेक सांस्कृतिक सम्मेलनों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
  • पर्यटन विभाग की ओर से भी 'निशागंधी ओपन एयर ऑडिटोरिअम' में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय नृत्योत्सव का आयोजन होता है। इस आयोजन के दौरान भारत के जाने-माने कलाकार भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख