कारख़ाना अधिनियम, 1911

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कारख़ाना अधिनियम, 1911 गवर्नर-जनरल लॉर्ड हार्डिंग के समय में लाया गया था। यह अधिनियम वयस्क श्रमिकों के हितार्थ था।

मुख्य प्रावधान

  1. यह अधिनियम 1891 के कारख़ाना अधिनियम का ही संशोधित रूप था।
  2. इस अधिनियम के तहत पुरुषों के कार्य करने की अवधि 12 घंटे प्रतिदिन निश्चित थी।
  3. अल्पायु बच्चों के 7 बजे शाम से लेकर 5 बजे सुबह तक काम करने पर रोक लगाई गई थी।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. भारत में कारखाना अधिनियम (हिंदी) divanshugs.blogspot.in। अभिगमन तिथि: 04, अप्रैल।

संबंधित लेख