किलकारी योजना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

किलकारी योजना (अंग्रेज़ी: Kilkari Scheme) भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसमें माँ और बच्चे के साथ स्वास्थ से जुड़ी सलाह मोबाइल पर एकदम मुफ्त मिलती है। यह योजना 'राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन' द्वारा भारत सरकार द्वारा लायी गई है। डॉक्टर द्वारा फोन करके गर्भवती महिलाओं को हर हफ्ते गर्भावस्था या बच्चे की उम्र के अनुसार जरूरी सलाह दी जाती है। यह सलाह गर्भवस्था से लेकर बच्चे के एक वर्ष तक हो जाने तक हर हफ्ते निशुल्क प्रदान की जाती है।

  • किलकारी योजना में कोई भी मां मोबाइल फोन पर खुद व अपने बच्चे की सेहत से जुड़े सवाल पूछ सकती है। विशेषज्ञ न केवल उन्हें सलाह देते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर उपचार भी बताते हैं।
  • मां और बच्चे की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कई कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। उन कार्यक्रमों में ही किलकारी योजना शुरू की गई है।
  • इस खास योजना में बच्चों में कुपोषण, निमोनिया, पीलिया जैसे रोग के लक्षण एवं इन बीमारियों से बचाव के तरीके बताए जाते हैं। साथ ही बच्चे का नाम, जन्म की तारीख और उसका पता, प्रसूता के स्वस्थ रहने के टिप्स, संपूर्ण टीकाकरण, पोलियो, विटामिन खुराक की भी जानकारी दी जाती है।
  • अब तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं को सजग करती थीं। कई बार ऐसा होता था कि किसी गर्भवती महिला या प्रसूता के खुद या बच्चे से जु़ड़े ऐसे सवाल पूछ दिए जाते थे, जिनका उनके पास जवाब नहीं होता था; पर अब ऐसा नहीं है।
  • भ्रमण के दौरान आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं या प्रसूताओं के घर जाकर उनका हालचाल पूछेंगी। अगर उनका कोई सवाल है तो घर से ही किलकारी का खास नंबर मिलाकर उनकी बात करा देंगी।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
  • कोरोना संक्रमण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी कोविड में लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से किलकारी योजना पर काम शुरू हो गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख