गुरुद्वारा घई घाट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(गुरुद्वारा पहिला बारा से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
गुरुद्वारा घई घाट, पटना, बिहार

गुरुद्वारा घई घाट (अंग्रेज़ी: Gurdwara Gai Ghat) पटना, बिहार में स्थित है। सिक्ख धर्म के पवित्र स्थलों में से एक इस गुरुद्वारे को 'गुरुद्वारा पहिला बारा' के नाम से भी जाना जाता है।

  • यह गुरुद्वारा गुरु नानक देव को समर्पित है, जो अपनी यात्रा के दौरान यहाँ रुके थे, क्योंकि यह भगत जैतामल का घर था।
  • जैतामल गुरुजी के सबसे प्रबल अनुयायियों में से एक थे। बाद में उन्होंने अपना घर एक धर्मशाला में बदल दिया था।
  • भगत जैतामल के घर को पहले गुरु नानक ने और फिर गुरु तेग बहादुर ने पवित्र किया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख