गुरुप्रसाद मोहापात्रा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
गुरुप्रसाद मोहापात्रा

गुरुप्रसाद मोहापात्रा (अंग्रेज़ी: Guruprasad Mohapatra, जन्म- 22 अप्रॅल, 1962, भुवनेश्वर; मृत्यु- 19 जून, 2021) भारतीय आईएएस अधिकारी थे। वह 'उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग', केंद्र सरकार में शीर्ष नौकरशाह के रूप में कार्यरत थे। गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने साबरमती रिवरफ्रंट सहित कई परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अहमदाबाद में मॉडल सड़कों की शुरुआत की थी।

  • आईएएस अधिकारी गुरुप्रसाद मोहापात्रा को भारत सरकार ने पद्म श्री, 2022 से सम्मानित किया था।
  • कोरोना महामारी के दौरान लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिये वरिष्ट अधिकारी गुरुप्रसाद मोहापात्रा लगातार जुटे रहे।
  • कोरोना विषाणु से संक्रमित हो जाने के बाद तथा अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात भी उन्होंने अपने बेड से यह काम नहीं रोका।
  • डॉ. मोहापात्रा एक प्रिय सहयोगी थे और कार्यनीतिक सोच तथा नेतृत्व के असाधारण गुणों वाले एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे।
  • जांच में पॉजिटिव पाए जाने तथा अस्वस्थ होने के बावजूद भी उन्होंने लंबे समय तक काम करना जारी रखा और बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश भर में ऑॅक्सीजन की आपूर्ति की निगरानी करते रहे।
  • अहमदाबाद के निवासियों को 'मॉडल रोड' की अवधारणा से गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने परिचित कराया था। शून्य अवरोध, अतिक्रमण मुक्त दीवार, मॉडल सड़कों के साथ दोनों तरफ फुटपाथ और एक डिवाइडर ने जज बंगला रोड से शुरू होने वाली शहर की सड़कों को बदल दिया, जिसे निवासियों से भारी सराहना मिलने के बाद आश्रम रोड जैसे कई अन्य व्यस्ततम हिस्सों में दोहराया गया था।
  • गुरुप्रसाद मोहापात्रा 'सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल परियोजना' के संस्थापक अधिकारी थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में पूर्व आयुक्त विजय मेहरा के कार्यकाल के दौरान पूरा किया गया और उद्घाटन किया गया।
  • गुरुप्रसाद मोहापात्रा का निधन 19 जून, 2021 को ऑल इंडिया इंस्टीस्ट्यूट ऑफ़ मेडिकल, नई दिल्ली में हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख