ज़हर-ए-ग़म कर चुका था मेरा काम -ग़ालिब

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
ज़हर-ए-ग़म कर चुका था मेरा काम -ग़ालिब
मिर्ज़ा असदउल्ला बेग़ ख़ान 'ग़ालिब'
मिर्ज़ा असदउल्ला बेग़ ख़ान 'ग़ालिब'
कवि मिर्ज़ा ग़ालिब
जन्म 27 दिसम्बर 1797
जन्म स्थान आगरा, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 15 फ़रवरी, 1869, दिल्ली
मुख्य रचनाएँ 'दीवान-ए-ग़ालिब', 'उर्दू-ए-हिन्दी', 'उर्दू-ए-मुअल्ला', 'नाम-ए-ग़ालिब', 'लतायफे गैबी', 'दुवपशे कावेयानी' आदि।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
ग़ालिब की रचनाएँ

न होगा यक बयाबाँ माँदगी से ज़ौक़ कम मेरा
हुबाब-ए-मौज-ए-रफ़्तार है, नक़्श-ए-क़दम मेरा

मुहब्बत थी चमन से, लेकिन अब ये बेदिमाग़ी है
के मौज-ए-बू-ए-गुल से नाक में आता है दम मेरा

संबंधित लेख