जामा मस्जिद खरउद्दीन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जामा मस्जिद एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- जामा मस्जिद
जामा मस्जिद खरउद्दीन
जामा मस्जिद खरउद्दीन
जामा मस्जिद खरउद्दीन
स्थान अमृतसर, पंजाब
निर्माता मोहम्मद खरउद्दीन
निर्माण काल 1876 ई.
अन्य जानकारी यह मस्जिद इस्लामी भवन निर्माण कला की जीती जागती तस्वीर पेश करती है, मुख्य रूप से इसकी दीवारों पर लिखी आयतें।

जामा मस्जिद खरउद्दीन पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में गांधी गेट के नज़दीक हॉल बाज़ार में स्थित है।

  • इसका निर्माण मोहम्मद खरीउद्दीन ने सन 1876 ई. में करवाया था।
  • नमाज़ के समय यहाँ बहुत भीड़ होती है।
  • इस समय इसका पूरा प्रागंण नमाजियों से भरा होता है।
  • उचित देखभाल के कारण भारी भीड के बावजूद इसकी सुन्दरता में कोई कमी नहीं आई है।
  • यह मस्जिद इस्लामी भवन निर्माण कला की जीती जागती तस्वीर पेश करती है, मुख्य रूप से इसकी दीवारों पर लिखी आयतें।
  • यह बात ध्यान देने योग्य है कि जलियांवाला बाग़ सभा के मुख्य वक्ता डॉ. सैफउद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल इसी मस्जिद से ही सभा को संबोधित कर रहे थे।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख