जैक कालिस

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(जैक्स कालिस से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जैक कालिस
जैक कालिस
जैक कालिस
पूरा नाम जैक हेनरी कालिस
अन्य नाम जैक्स, वूगी
जन्म 16 अक्टूबर, 1975
जन्म भूमि कैपटाउन, दक्षिण अफ़्रीका
खेल-क्षेत्र क्रिकेट
प्रसिद्धि क्रिकेट खिलाड़ी
बल्लेबाजी शैली दाएँ हाथ से
गेंदबाजी शैली दाएँ हाथ के तेज मध्यम
अन्य जानकारी क्रिकेट के इतिहास में जैक कालिस 11,000 से अधिक रन और एक दिवसीय तथा टेस्ट मैच क्रिकेट दोनों में 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं।

जैक हेनरी कालिस (अंग्रेज़ी: Jacques Henry Kallis, जन्म- 16 अक्टूबर, 1975, दक्षिण अफ़्रीका) दक्षिण अफ़्रीका के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के तेज मध्यम स्विंग गेंदबाज़ जैक कालिस को खेल के हरफनमौला महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।

  • क्रिकेट के इतिहास में जैक कालिस 11,000 से अधिक रन और एक दिवसीय तथा टेस्ट मैच क्रिकेट दोनों में 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं।
  • जैक कालिस ने 166 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले। पारी के अनुसार उनका 55 से अधिक रन का बल्लेबाज़ी औसत है।
  • वर्ष 2000 के दशक में दक्षिण अफ़्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ जैक कालिस दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक रहे थे।
  • ऑफ़ साइड में जगह ढूंढने की क्षमता और शानदार एकाग्रता उनके लंबे क्रिकेट कॅरियर की ख़ास पहचान है।
  • प्रोटियाज़ की ओर से टेस्ट क्रिकेट में जैक कालिस सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और टेस्ट इतिहास में वह तीसरे नंबर पर हैं।
  • जैक कालिस ने टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा।
  • कालिस को अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए 2 साल और 7 टेस्ट मैचों का इंतज़ार करना पड़ा था, लेकिन उनकी निरतंरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2000 से लेकर 2013 के बीच उन्होंने सबसे ज़्यादा शतक लगाए।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख