जैसी परै सो सहि रहे -रहीम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

जैसी परै सो सहि रहे , कहि ‘रहीम’ यह देह ।
धरती ही पर परग है , सीत, घाम औ’ मेह ॥

अर्थ

जो कुछ भी इस देह पर आ बीते, वह सब सहन कर लेना चाहिए। जैसे, जाड़ा, धूप और वर्षा पड़ने पर धरती सहज ही सब सह लेती है। सहिष्णुता धरती का स्वाभाविक गुण है।


पीछे जाएँ
पीछे जाएँ
रहीम के दोहे
आगे जाएँ
आगे जाएँ

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख