भारतकोश:मानक
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
भारतकोश और हम
भारतकोश मानक
- भारतकोश पर नये सदस्य भी योगदान कर रहे हैं और अनुभवी सदस्य भी।
- भारतकोश की व्यवस्थापन टीम को समय-समय पर कुछ पन्ने, पाठ सामग्री और चित्र भारत कोश से हटाने पड़ते हैं जिससे सदस्य को कभी-कभी आश्चर्य भी होता है और संभवत: दु:ख भी पहुँचता होगा। इसलिए भारतकोश के लेखों को भारतकोश के मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए निम्नांकित सुझाव हैं-
कृपया ध्यान दें
- पुस्तकों की सामग्री संदर्भ सहित स्वयं टाइप की गयी हो।
- किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से संदर्भ सहित उद्धरण (लगभग एक या दो अनुच्छेद) के रूप में ली गयी हो
- यदि अनुच्छेद से अधिक सामग्री है तो वह कॉपीराइट मुक्त हो, विवाद रहित हो और स्थापित तथ्यपरक हो
- सदस्य का लेख में योगदान और परिश्रम स्पष्ट परिलक्षित हो न कि किसी अन्य वेबसाइट से पूरा प्रतिलिपि किया गया हो चाहे वह वेबसाइट कॉपीराइट मुक्त ही क्यों न हो
- यदि कोई सदस्य किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से स्वयं के तैयार किये गये लेख को भारतकोश पर लाना चाहे तो यह संभव है किंतु इस लेख में सदस्य का योगदान या तो पूरा हो अथवा कम से कम 75% अवश्य हो
- लेख में लगाये गये चित्र या तो कॉपीराइट मुक्त हों या क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के अनुरूप हों
- यदि आप किसी व्यक्ति का जीवन परिचय संबंधी पन्ना बनाना चाहते हैं तो कृपया पहले आप सोचें कि क्या वास्तव में उस लेख का पन्ना भारतकोश पर बनाने लायक़ है ? अनेक सदस्य अपने व्यक्तिगत या भावुकता के कारणों से लेख तैयार कर देते हैं। जो हटाना पड़ता है। कुछ सदस्य केवल प्रचार हेतु ऐसा करते हैं; जो अनुचित है।
- अंधविश्वास संबंधी, अवैज्ञानिक, अश्लील, अभद्र, अनैतिक, अतर्कपूर्ण, अप्रामाणिक और अनुचित, सामग्री न डालें। यदि यह लेख के लिए अनिवार्य हो अथवा किसी विषय को परिभाषित करने का उद्देश्य से उपयोगी हो तो सावधानी से संदर्भ सहित डालें।