माँगे घटत रहीम पद -रहीम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

माँगे घटत ‘रहीम’ पद , किती करो बढ़ि काम ।
तीन पैड़ बसुधा करी, तऊ बावने नाम ॥

अर्थ

कितना ही महत्व का काम करो, यदि किसी के आगे हाथ फैलाया, तो ऊँचे-ऊँचे पद स्वतः छोटा हो जायेगा। विष्णु ने बड़े कौशल से राजा बलि के आगे सारी पृथ्वी को मापकर तीन पग बताया, फिर भी उनका नाम ‘बामन' ही रहा।[1]


पीछे जाएँ
रहीम के दोहे
आगे जाएँ

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. वामन से बन गया बावन अर्थात् बौना।

संबंधित लेख