रहिमन दानि दरिद्रतर -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
‘रहिमन’ दानि दरिद्रतर , तऊ जाँचिबे जोग ।
ज्यों सरितन सूखा परे, कुँआ खदावत लोग ॥
- अर्थ
दानी अत्यन्त दरिद्र भी हो जाय, तो भी उससे याचना की जा सकती है। नदियाँ जब सूख जाती हैं तो उनके तल में ही लोग कुएँ खुदवाते हैं।
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख