रहिमन पैड़ा प्रेम को -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
‘रहिमन’ पैड़ा प्रेम को, निपट सिलसिली गैल।
बिलछत पांव पिपीलिको, लोग लदावत बैल॥
- अर्थ
प्रेम की गली में कितनी ज्यादा फिसलन है! चींटी के भी पैर फिसल जाते हैं इस पर। और, हम लोगों को तो देखो, जो बैल लादकर चलने की सोचते हैं।[1]
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ दुनिया भर का अहंकार सिर पर लाद कर कोई कैसे प्रेम के विकट मार्ग पर चल सकता है? वह तो फिसलेगा ही।
संबंधित लेख