रहिमन लाख भली करो -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
‘रहिमन’ लाख भली करो, अगुनी न जाय ।
राग, सुनत पय पिअतहू, साँप सहज धरि खाय ॥
- अर्थ
लाख नेकी करो, पर दुष्ट की दुष्टता जाने की नहीं। सांप को बीन पर राग सुनाओ, और दूध भी पिलाओ, फिर भी वह दौड़कर तुम्हें काट लेगा। स्वभाव ही ऐसा है। स्वभाव का इलाज क्या?
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख