राष्ट्रीय कल्याण कोश

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(राष्ट्रीय कल्याण कोष से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
  • खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कल्याण कोश की स्थापना मार्च, 1982 में बीते जमाने के ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए की गयी थी जिन्होंने पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया लेकिन जो फिलहाल ख़राब परिस्थितियों में जीवन बिता रहे हैं।
  • राष्ट्रीय कल्याण कोश से ऐसे खिलाड़ियों और उनके परिवारों को भी अनुदान सहायता के रूप में एकमुश्त राशि दी जाती है जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान या अंतर्राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेते समय घातक चोट लगी हो।
  • इसके अलावा चोट के घातक न होने पर भी खिलाड़ियों को सहायता दी जाती है।
  • राष्ट्रीय कल्याण कोश में खिलाड़ियों के इलाज और खेल-कूद को बढ़ावा देने वालों (रेफरी, कोच और अंपायर) को ख़राब स्थितियों से उबारने के लिए सहायता दी जाती है। सहायता प्राप्त करने वालों की सभी स्रोतों से कुछ वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कोश का प्रबंधन और संचालन एक समिति करती है जिसके अध्यक्ष युवा मामले और खेल मंत्री होते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख