विगगो कैंपमैन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विगगो कैंपमैन
विगगो कैंपमैन
विगगो कैंपमैन
पूरा नाम विगगो कैंपमैन
जन्म 21 जुलाई, 1910
मृत्यु 3 जून, 1976
प्रसिद्धि राजनीतिज्ञ
पार्टी सोशियल डेमोक्रेट्स
पद प्रधानमंत्री, डेनमार्क  : 19 फ़रवरी, 1960 से 3 सितंबर, 1962 तक
अन्य जानकारी विगगो कैंपमैन सन 1962 में भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आये थे।

विगगो कैंपमैन (अंग्रेज़ी: Viggo Kampmann, जन्म- 21 जुलाई, 1910; मृत्यु- 3 जून, 1976) प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे जो डेनमार्क के सामाजिक डेमोक्रेट्स के नेता थे। वह 19 फ़रवरी, 1960 से 3 सितंबर, 1962 तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री रहे। विगगो कैंपमैन सन 1962 में भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आये थे।


  • सन 1960 के चुनाव से पहले विगगो कैंपमैन के मंत्रिमंडल को 'विगगो कैंपमैन प्रथम' का मंत्रिमंडल कहा गया था और उस चुनाव के बाद उन्होंने जो कैबिनेट का गठन किया, उसे 'कैबिनेट ऑफ़ विगो' कहा गया।
  • प्रधानमंत्री बनने से पहले विगगो कैंपमैन 30 सितंबर, 1953 से 21 फ़रवरी, 1960 तक हंस हेडटॉफ्ट द्वितीय और एच. सी. हेसेन प्रथम और द्वितीय के मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख