शिशु
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
शिशु छोटा बच्चा, विशेषत: आठ वर्ष तक की अवस्था का बच्चा कहलाता है।
- पृथ्वी पर उपस्थित किसी भी मानव या प्राणी की सबसे पहली अवस्था शिशु अवस्था कहलाती है।
- जन्म से एक महीने तक की आयु के शिशु को नवजात शिशु कहते है जबकि एक महीने से तीन साल तक के बच्चे को केवल शिशु कहते हैं। आम बोलचाल की भाषा में नवजात और शिशु दोनो को ही बच्चा कहते हैं।
- एक अन्य परिभाषानुसार जब तक बालक या बालिका आठ वर्ष के नहीं हो जाते तब तक वे शिशु कहलाते हैं।