संतत संपति जान के -रहीम
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
संतत संपति जान के , सब को सब कछु देत ।
दीनबंधु बिनु दीन की, को ‘रहीम’ सुधि लेत ॥
- अर्थ
यह मानकर कि सम्पत्ति सदा रहने वाली है, धनी लोग सबको जो माँगने आते हैं, सब कुछ देते हैं। किन्तु दीन-हीन की सुधि दीनबन्धु भगवान् को छोड़ और कोई नहीं लेता।
रहीम के दोहे |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख