संत जैरोम क़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
संत जैरोम क़िला, नानी दमन

संत जैरोम क़िला दमन और दीव के नानी दमन में स्थित है।

  • यह क़िला सन् 1614 ई. से 1627 ई. के बीच बना था।
  • इस क़िले का निर्माण मुग़ल आक्रमणों से सुरक्षा के लिए किया गया था।
  • संत जेरोम क़िले में तीन बुर्ज हैं। इस क़िले के सामने नदी बहती है।
  • इस क़िले में इसके संरक्षक संत की मूर्ति स्‍थापित है। इस समय इस क़िले में एक क़ब्रिस्‍तान तथा एक स्‍कूल है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख