साँचा:अनुपम खेर संक्षिप्त परिचय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अनुपम खेर संक्षिप्त परिचय
अनुपम खेर
अनुपम खेर
पूरा नाम अनुपम खेर
जन्म 7 मार्च, 1955
जन्म भूमि शिमला
अभिभावक पुष्कर नाथ
पति/पत्नी मधुमालती और किरण खेर (1985)
संतान सिकंदर खेर
कर्म भूमि मुम्बई
कर्म-क्षेत्र सिनेमा
मुख्य फ़िल्में 'सारांश', 'विजय', 'राम लखन', 'डैडी', 'लम्हे', 'खेल', 'डर', 'दिल', 'हसीना मान जयेगी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', 'सौदागर', 'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'वीर-ज़ारा', 'स्पेशाल 26', 'खोसला का गोसला', 'हम आपके है कौन' और 'मैंने गाँधी को नहीं मारा'
शिक्षा स्नातक
विद्यालय राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, (2004) और पद्म भूषण, (2016)
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी अनुपम खेर को एजुकेशन फाउंडेशन ने 2010 में अपना गुडविल एम्बेसडर घोषित किया, जिनका मुख्य उद्देश्य भारत में सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना है।
अद्यतन‎