साँचा:शिव नादर संक्षिप्त परिचय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शिव नादर संक्षिप्त परिचय
शिव नादर
शिव नादर
पूरा नाम शिव नादर
जन्म 18 जुलाई, 1945
जन्म भूमि तीरचेन्दुर तमिलनाडु
पति/पत्नी किरन नादर
संतान पुत्री- रोशनी नादर
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र उद्योगपति
पुरस्कार-उपाधि पद्म भूषण
प्रसिद्धि एचसीएल के संस्थापक अध्यक्ष
नागरिकता भारतीय
व्यवसाय का विस्तार शिव नादर ने आईटी व्यवसाय में पांच कंपनियां- एचसीएल टेक्नोलॉजीज (ग्लोबल आईटी सर्विस कंपनी), एचसीएल कॉमनेट (नेटवर्क सर्विसेज कंपनी), एचसीएल इंफोसिस्टम्स (इंडियन आईटी हार्डवेयर लीडर), एचसीएल पेरॉट (आईटी एप्लीकेशंस) और एनआईआईटी (एजुकेशन सर्विसेज) समाहित कर लीं।
अन्य जानकारी उत्तर प्रदेश में ‘विद्याज्ञान’ पब्लिक स्कूलों का निर्माण किया गया, जहाँ ग्रामीण बच्चों को मुफ्त में विश्वस्तरीय शिक्षा दी जाती है।
अद्यतन‎