15 अप्रॅल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(१५ अप्रॅल से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 15 अप्रॅल वर्ष का 105 वाँ (लीप वर्ष में यह 106 वाँ) दिन है। साल में अभी और 260 दिन शेष हैं।

15 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1994 - भारत सहित 109 देशों द्वारा 'गैट' समझौते की स्वीकृति।
  • 1998 - थम्पी गुरु के नाम से प्रसिद्ध फ़्रेडरिक लेंज का निधन।
  • 1999 - पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो तथा उनके पति आसिफ़ अली जरदारी को सरकारी ठेकों में दलाली खाने के आरोप में पांच वर्ष की क़ैद की सज़ा, पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाले अपने दूसरे प्रक्षेपास्त्र शाहीन-1 का परीक्षण किया।
  • 2000 - आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न।
  • 2003 - ब्रिटेन में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने हथियार डाल देने का निर्णय लिया।
  • 2004 - राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़े लिट्टे उग्रवादी वी. मुरलीधरन की कोलम्बो में हत्या की गयी।
  • 2006 - इंटरपोल ने जकार्ता सम्मेलन में एंटी करप्शन एकेडमी के गठन का प्रस्ताव सुझाया।
  • 2008 -
    • राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन नव निर्वाचित 55 सदस्यों में से 50 को शपथ दिलायी।
    • भारतीय मूल के कनाडाई मंत्री दीपक ओबेरॉय को अफ़ग़ानिस्तान पर गठित कनाडाई संसद की विशेष समिति का सदस्य चुना गया।
  • 2010 - भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम हो गया।

15 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति

15 अप्रॅल को हुए निधन

15 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • रेल सप्ताह
  • फ़ायर सर्विस सप्ताह

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख