- आनंदवन आश्रम महाराष्ट्र के चन्द्रपुर शहर में स्थित है।
- वरोरा नगर स्थित यह आश्रम प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आम्टे की कर्मभूमि रही है।
- बाबा आमटे का जीवन कुष्ठरोगियों के लिए समर्पित रहा है।
- इस आश्रम में उनके पुनर्वास और देखभाल की उचित व्यवस्था की गई है।
- विदेशों से आने वाले पर्यटक यहाँ नियमि रूप से आते रहते हैं।