गोत्र टोटम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Clan Totem से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गोत्र टोटम (अंग्रेज़ी: Clan Totem) का सम्बन्ध सम्पूर्ण गोत्र से होता है। गोत्र के सभी सदस्यों का विश्वास यदि एक टोटम विशेष पर है तो उसे 'गोत्र टोटा' कहते हैं।

  • इस टोटम पर विश्वास वंश परम्परागत रूप से चलता रहता है।
  • संगठन की दृष्टि से कभी-कभी कई गोत्र मिलकर एक बड़े समूह को जन्म देते हैं, जिसे 'गोत्र समूह' या 'भ्रातृदल' कहते हैं।
  • हो सकता है कि भ्रातृदल का समग्र रूप में एक सामान्य टोटम हो।
  • इसी प्रकार 'द्विदल संगठन' और उसके 'अर्धांश' का भी एक सामान्य टोटम हो।

इन्हें भी देखें: टोटम एवं टोटम प्रथा


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख