"उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
(''''उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट''', संक्षिप्त नाम- 'एचएस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
No edit summary
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
[[चित्र:High-Security-Number-Plate.jpg|thumb|300px|उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट]]
'''उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट''', संक्षिप्त नाम- 'एचएसआरपी' ([[अंग्रेज़ी]]: ''High Security Number Plate'') वाहनों पर लगाई जाने वाली नंबर प्लेट है। वाहन चोरी की घटनाओं को पुरानी नंबर प्लेट से रोकना सम्भव नहीं है, लेकिन एचएसआरपी के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। इस नंबर प्लेट से न सिर्फ आपके वाहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि सरकार आसानी से इन पर नजर भी रख सकेगी।
'''उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट''', संक्षिप्त नाम- 'एचएसआरपी' ([[अंग्रेज़ी]]: ''High Security Number Plate'') वाहनों पर लगाई जाने वाली नंबर प्लेट है। वाहन चोरी की घटनाओं को पुरानी नंबर प्लेट से रोकना सम्भव नहीं है, लेकिन एचएसआरपी के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। इस नंबर प्लेट से न सिर्फ आपके वाहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि सरकार आसानी से इन पर नजर भी रख सकेगी।
==विशेषता==
==विशेषता==

06:09, 14 नवम्बर 2020 के समय का अवतरण

उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट

उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट, संक्षिप्त नाम- 'एचएसआरपी' (अंग्रेज़ी: High Security Number Plate) वाहनों पर लगाई जाने वाली नंबर प्लेट है। वाहन चोरी की घटनाओं को पुरानी नंबर प्लेट से रोकना सम्भव नहीं है, लेकिन एचएसआरपी के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। इस नंबर प्लेट से न सिर्फ आपके वाहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि सरकार आसानी से इन पर नजर भी रख सकेगी।

विशेषता

एचएसआरपी एल्युमीनियम की बनी हुई होती है, जिस पर एक होलोग्राम भी लगाया गया है। इस प्लेट पर एक चक्र बना होता है। साथ ही नंबर प्लेट पर बाईं तरफ बीच में नीले रंग से अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा। इसके अलावा नंबर प्लेट पर सात अंकों का आईडी नंबर होगा। इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। इसके ऊपर लेजर से नंबर लिखे होंगे।[1]

क्यों जरूरी है एचएसआरपी

अगर पुरानी नंबर प्लेट्स की बात करें तो इनके साथ छेड़छाड़ करना बहुत आसान है और इन्हें आसानी से बदला जा सकता है। आमतौर पर, वाहन चोरी करने के बाद सबसे पहले पंजीकरण प्लेट को बदला जाता है। एक बार नंबर प्लेट बदल दी जाए तो वाहन का पता आसानी से नहीं लगाया जा सकता है। वाहन चोरी की घटनाओं को पुरानी नंबर प्लेट से रोकना सम्भव नहीं है, लेकिन एचएसआरपी के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।

महत्त्व

एचएसआरपी के साथ वाहन चोर छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। दरअसल इसमें मौजूद रजिस्ट्रेशन मार्क, क्रोमियम-बेस्ड होलोग्राम स्टिकर इस तरह से तैयार किए गए हैं कि इन्हें निकालने की कोशिश करने पर ये खराब हो जाएंगे। इस पर लगे स्टिकर में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर्ड अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की जानकारी होगी। इस नंबर प्लेट से न सिर्फ आपके वाहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि सरकार आसानी से इन पर नजर भी रख सकेगी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख