"एस एम एस": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{{विचाराधीन}}
{{विचाराधीन}}
* एस एम एस ( SMS ) शॉर्ट मैसेज सर्विस अथवा लघु संदेश सेवा के लिये प्रयोग किया जाता है। अपने मोबाइल से छोटे छोटे संदेश दूसरों के मोबाइल पर भेजने के लिये इस सेवा का प्रयोग किया जाता है। सभी मोबाइल कंपनियां यह सेवा सपने ग्राहकों को प्रदान करतीं हैं। युवाओं में अधिक प्रचलित यह सेवा बधाई संदेशों और चुटकलों को संप्रेषित करने में भी प्रयोग की जाती है। देवनागरी में भी कई मोबाइल फोनों पर हिंदी एस एम एस भेजे जा सकते हैं।
'''एस एम एस ( SMS ) शॉर्ट मैसेज सर्विस अथवा लघु संदेश सेवा''' के लिये प्रयोग किया जाता है। अपने मोबाइल से छोटे छोटे संदेश दूसरों के मोबाइल पर भेजने के लिये इस सेवा का प्रयोग किया जाता है। सभी मोबाइल कंपनियां यह सेवा सपने ग्राहकों को प्रदान करतीं हैं। मोबाइल के चलन के साथ हिंदी एस एम एस का चलन भी बहुत बढ़ा है। हिंदी में मजेदार एस एम एस और एस एम एस में कई तरह के चुटकुले बहुत प्रचलन में हैं। देवनागरी में भी कई मोबाइल फोनों पर हिंदी एस एम एस भेजे जा सकते हैं। युवाओं में यह बहुत पसंद किया जाता है। युवाओं में अधिक प्रचलित यह सेवा बधाई संदेशों और चुटकलों को संप्रेषित करने में भी प्रयोग की जाती है। युवा अपने मोबाइल पर अधिकतर इस प्रकार के एस एम एस का संकलन रखते हैं। फट से कोई मजेदार एस एम एस प्राप्त हुआ और झट से उसे अपने मित्रों को प्रेषित कर दिया जाता है।
==एसएमएस का इतिहास==
इन दिनों एसएमएस यानी शॉर्ट मैसेज सर्विस का जलवा है। संचार क्रांति के दौर में सबसे ज्यादा चर्चित है तो सिर्फ एसएमएस। मोबाइल उपभोक्ताओं को लगभग मुफ्त में पड़ने वाला एसएमएस पलक झपकते ही दुनिया के किसी भी कोने में बैठे परिचित, दोस्तों या रिश्तेदारों के पास संदेशा पहुँचा देता है।
 
ब्रिटेन में जन्मे एसएमएस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जन्म के पहले महीने में इसकी औसत संख्या जो 0.4 थी वहीं अब हर दिन दुनिया भर में करो़ड़ों मैसेज इधर से उधर हो जाते हैं। अकेले भारत में आम दिनों में हर महीने औसतन पाँच करोड़ से ज्यादा एसएमएस आते-जाते हैं, जबकि खास दिनों में यह संख्या 400 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
 
'''दुनिया का पहला कमर्शियल एसएमएस यूँ तो 3 दिसंबर 1992 को ब्रिटेन के नील पापवर्थ ने रिचर्ड जारविश को वोडाफोन नेटवर्क पर भेजा था।''' लेकिन मोबाइल फोन से निकलने वाले इस पहले एसएमएस को इस मुकाम तक पहुँचने में लंबा सफर तय करना पड़ा।
;पहले संदेश को लगे 12 साल :
एसएमएस की कहानी 1980 के दशक से शुरू होती है। ब्रिटेन की मोबाइल कम्युनिटी ने पहली बार इस बात पर विचार किया कि मोबाइल के जरिए कैसे लिखित संदेश भेजे जा सकते हैं। यह कवायद जीएसएम कंपनियों ने मिलकर शुरू की। फरवरी 1985 तक आते-आते यह विचार तेजी से उभरने लगा था। जीएसएम सब ग्रुप डब्ल्यूपी 3 के चेयरमैन जे. ऑडेस्टेड ने नए डिजिटल सेल्यूलर सिस्टम के लिए एसएमएस की पूरी अवधारणा तैयार की। उन्होंने एक जीएसएम दस्तावेज 'सर्विस एंड फेसिलिटी टू बी प्रोवाइडेड इन द जीएसएम सिस्टम' तैयार किया जिसे बहस के लिए जीएमएस ग्रुप आईडीईजी के पास भेजा। यहाँ से इस दस्तावेज को मई 1987 में फेरडहेल्म हिलिब्रांड की अध्यक्षता वाली तकनीकी कमेटी के पास भेजा गया। तकनीकी कमेटी ने पहलुओं का अध्ययन करने और जरूरी फेरबदल के बाद इसे हरी झंडी दिखा दी।  3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन नेटवर्क से दुनिया का पहला कमर्शियल एसएमएस भेजा गया, जिसकी सफल डिलीवरी के बाद एसएमएस सेवा मोबाइल फोन पर शुरू हो गई। पहला संदेश कम्प्यूटर से मोबाइल फोन पर भेजा गया था। इसमें लिखा था 'मैरी क्रिसमस'।
;धीमी थी रफ्तार :
1995 तक इसमें लोगों की कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। ब्रिटेन में हर महीने उपभोक्ता औसतन 0.4 मैसेज भेजते थे। नेटवर्क प्रदाता कंपनियों की धीमी चाल से मैसेज डिलीवर होने में देरी के कारण भी लोगों ने इसमें रुचि नहीं ली। अत्याधुनिक तकनीकों के बाद एसएमएस सर्विस तेज हुई।
;भारत में ऐसा :
1990 में निजी फोन कंपनियों के आने के बाद भारत में सूचना क्रांति का सूत्रपात हुआ। वर्ष 2000 से भारत में मोबाइल का क्रेज शुरू हुआ और मात्र चार साल में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने लैंडलाइन उपभोक्ताओं को पछाड़ दिया। भारत में इस दीपावली पर हर घंटे 40 लाख एसएमएस भेजे गए।


* मोबाइल के चलन के साथ हिंदी एस एम एस का चलन भी बहुत बढ़ा है। हिंदी में मजेदार एस एम एस और एस एम एस में कई तरह के चुटकुले बहुत प्रचलन में हैं। युवाओं में यह बहुत पसंद किया जाता है। युवा अपने मोबाइल पर अधिकतर इस प्रकार के एस एम एस का संकलन रखते हैं। फट से कोई मजेदार एस एम एस प्राप्त हुआ और झट से उसे अपने मित्रों को प्रेषित कर दिया जाता है। अब कई मोबाइलों पर देवनागरी में भी एस एम एस भेजा जा सकता है तो देवनागरी में भी इस तरह के एस एम एस देखे जा सकते हैं।


==हिन्दी एस एम एस ( Hindi SMS )==
==हिन्दी एस एम एस ( Hindi SMS )==

04:55, 7 जनवरी 2011 का अवतरण

यह पन्ना भारतकोश की विचाराधीन सूची में है। यदि भारतकोश के लिए यह पन्ना उपयोगी है तो इसे मिटाया नहीं जायेगा। देखें:-अस्वीकरण

एस एम एस ( SMS ) शॉर्ट मैसेज सर्विस अथवा लघु संदेश सेवा के लिये प्रयोग किया जाता है। अपने मोबाइल से छोटे छोटे संदेश दूसरों के मोबाइल पर भेजने के लिये इस सेवा का प्रयोग किया जाता है। सभी मोबाइल कंपनियां यह सेवा सपने ग्राहकों को प्रदान करतीं हैं। मोबाइल के चलन के साथ हिंदी एस एम एस का चलन भी बहुत बढ़ा है। हिंदी में मजेदार एस एम एस और एस एम एस में कई तरह के चुटकुले बहुत प्रचलन में हैं। देवनागरी में भी कई मोबाइल फोनों पर हिंदी एस एम एस भेजे जा सकते हैं। युवाओं में यह बहुत पसंद किया जाता है। युवाओं में अधिक प्रचलित यह सेवा बधाई संदेशों और चुटकलों को संप्रेषित करने में भी प्रयोग की जाती है। युवा अपने मोबाइल पर अधिकतर इस प्रकार के एस एम एस का संकलन रखते हैं। फट से कोई मजेदार एस एम एस प्राप्त हुआ और झट से उसे अपने मित्रों को प्रेषित कर दिया जाता है।

एसएमएस का इतिहास

इन दिनों एसएमएस यानी शॉर्ट मैसेज सर्विस का जलवा है। संचार क्रांति के दौर में सबसे ज्यादा चर्चित है तो सिर्फ एसएमएस। मोबाइल उपभोक्ताओं को लगभग मुफ्त में पड़ने वाला एसएमएस पलक झपकते ही दुनिया के किसी भी कोने में बैठे परिचित, दोस्तों या रिश्तेदारों के पास संदेशा पहुँचा देता है।

ब्रिटेन में जन्मे एसएमएस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जन्म के पहले महीने में इसकी औसत संख्या जो 0.4 थी वहीं अब हर दिन दुनिया भर में करो़ड़ों मैसेज इधर से उधर हो जाते हैं। अकेले भारत में आम दिनों में हर महीने औसतन पाँच करोड़ से ज्यादा एसएमएस आते-जाते हैं, जबकि खास दिनों में यह संख्या 400 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

दुनिया का पहला कमर्शियल एसएमएस यूँ तो 3 दिसंबर 1992 को ब्रिटेन के नील पापवर्थ ने रिचर्ड जारविश को वोडाफोन नेटवर्क पर भेजा था। लेकिन मोबाइल फोन से निकलने वाले इस पहले एसएमएस को इस मुकाम तक पहुँचने में लंबा सफर तय करना पड़ा।

पहले संदेश को लगे 12 साल

एसएमएस की कहानी 1980 के दशक से शुरू होती है। ब्रिटेन की मोबाइल कम्युनिटी ने पहली बार इस बात पर विचार किया कि मोबाइल के जरिए कैसे लिखित संदेश भेजे जा सकते हैं। यह कवायद जीएसएम कंपनियों ने मिलकर शुरू की। फरवरी 1985 तक आते-आते यह विचार तेजी से उभरने लगा था। जीएसएम सब ग्रुप डब्ल्यूपी 3 के चेयरमैन जे. ऑडेस्टेड ने नए डिजिटल सेल्यूलर सिस्टम के लिए एसएमएस की पूरी अवधारणा तैयार की। उन्होंने एक जीएसएम दस्तावेज 'सर्विस एंड फेसिलिटी टू बी प्रोवाइडेड इन द जीएसएम सिस्टम' तैयार किया जिसे बहस के लिए जीएमएस ग्रुप आईडीईजी के पास भेजा। यहाँ से इस दस्तावेज को मई 1987 में फेरडहेल्म हिलिब्रांड की अध्यक्षता वाली तकनीकी कमेटी के पास भेजा गया। तकनीकी कमेटी ने पहलुओं का अध्ययन करने और जरूरी फेरबदल के बाद इसे हरी झंडी दिखा दी। 3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन नेटवर्क से दुनिया का पहला कमर्शियल एसएमएस भेजा गया, जिसकी सफल डिलीवरी के बाद एसएमएस सेवा मोबाइल फोन पर शुरू हो गई। पहला संदेश कम्प्यूटर से मोबाइल फोन पर भेजा गया था। इसमें लिखा था 'मैरी क्रिसमस'।

धीमी थी रफ्तार

1995 तक इसमें लोगों की कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। ब्रिटेन में हर महीने उपभोक्ता औसतन 0.4 मैसेज भेजते थे। नेटवर्क प्रदाता कंपनियों की धीमी चाल से मैसेज डिलीवर होने में देरी के कारण भी लोगों ने इसमें रुचि नहीं ली। अत्याधुनिक तकनीकों के बाद एसएमएस सर्विस तेज हुई।

भारत में ऐसा

1990 में निजी फोन कंपनियों के आने के बाद भारत में सूचना क्रांति का सूत्रपात हुआ। वर्ष 2000 से भारत में मोबाइल का क्रेज शुरू हुआ और मात्र चार साल में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने लैंडलाइन उपभोक्ताओं को पछाड़ दिया। भारत में इस दीपावली पर हर घंटे 40 लाख एसएमएस भेजे गए।


हिन्दी एस एम एस ( Hindi SMS )

दिवाली के एस एम एस
आई आई दिवाली आई साथ में कितनी खुशियां लायी,

धूम मचाओ, मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई,
शुभ दिवाली

अमिताभ :- मेरे पास राकेट है, शुरली है, चकरी है, मुर्गा बम्ब है, अनार है,

तुहारे पास क्या है?
शशि कपूर :- मेरे पास, मा……........चिस है.

होली के एस एम एस
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,

आप की जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी, जिसमें समाये सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्यौहार. हैप्पी होली!!!!

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,

कभी न बिगडे ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से यह पैगाम भेजा है.

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,

यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो मेरे यार!

खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोडा थोडा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग. होली मुबारक!

नये साल के एस एम एस
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम, न्यू इयर को हम सब करें वेलकम !

बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये,

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके, इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके,
“नया साल मुबारक”

इस नए साल में..

जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबरोक हो तुझे मेरे यार.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है,
हैप्पी न्यू इयर

अंग्रेजी एस एम एस ( English SMS )

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ