"कोलकाता नाईटराइडर्स": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छो (Text replace - "खरीद" to "ख़रीद")
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
*शाहरुख खान की रेड चिली इंटरटेंमेंट और उनकी दोस्त जूही चावला के पास कोलकाता नाइटराइडर (KKR) का मालिकाना हक है। टीम लगातार कोच बदलने व कप्तान बदलने को लेकर विवादों में रही है। साल 2008 में टीम ने जबरदस्त आगाज किया और पहले ही मैच में बेंगलूरु को 140 रन से करारी शिकस्त दी। लेकिन जीत का सिलसिला जारी नहीं रह पाया और टीम ने लगातार 6 मैच हारे जिस कारण उसे छठे पायदान पर रहना पड़ा। साल 2009 में सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाए जाने पर काफी विवाद हुआ और कप्तानी मैकुलम को सौंपी गई। गांगुली के कोच बुचनन से भी मतभेद रहे। और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कोलकाता इस सीजन में मात्र 3 मैच ही जीत सकी और सबसे निचले स्थान पर रही। साल 2010 में कप्तानी फिर से गांगुली को सौंपी गई। और कुछ नए खिलाडिय़ों के बूते टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद कोलकाता सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और 7 जीत व 7 हार के साथ छठे स्थान पर रही।
*शाहरुख खान की रेड चिली इंटरटेंमेंट और उनकी दोस्त जूही चावला के पास कोलकाता नाइटराइडर (KKR) का मालिकाना हक है। टीम लगातार कोच बदलने व कप्तान बदलने को लेकर विवादों में रही है। साल 2008 में टीम ने जबरदस्त आगाज किया और पहले ही मैच में बेंगलूरु को 140 रन से करारी शिकस्त दी। लेकिन जीत का सिलसिला जारी नहीं रह पाया और टीम ने लगातार 6 मैच हारे जिस कारण उसे छठे पायदान पर रहना पड़ा। साल 2009 में सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाए जाने पर काफी विवाद हुआ और कप्तानी मैकुलम को सौंपी गई। गांगुली के कोच बुचनन से भी मतभेद रहे। और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कोलकाता इस सीजन में मात्र 3 मैच ही जीत सकी और सबसे निचले स्थान पर रही। साल 2010 में कप्तानी फिर से गांगुली को सौंपी गई। और कुछ नए खिलाडिय़ों के बूते टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद कोलकाता सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और 7 जीत व 7 हार के साथ छठे स्थान पर रही।


*सीजन 2011 के लिए सौरव गांगुली को रीटेन न करने और नीलामी के दौरान फिर से सौरव को न खरीदे जाने के बाद टीम के मालिक शाहरुख की एक बार फिर से कड़ी आलोचना हुई। हालांकि शाहरुख ने दादा को टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इस टीम का आदर्श वाक्य है - कोर्बो लोड़बो जीतबो रे।  
*सीजन 2011 के लिए सौरव गांगुली को रीटेन न करने और नीलामी के दौरान फिर से सौरव को न ख़रीदे जाने के बाद टीम के मालिक शाहरुख की एक बार फिर से कड़ी आलोचना हुई। हालांकि शाहरुख ने दादा को टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इस टीम का आदर्श वाक्य है - कोर्बो लोड़बो जीतबो रे।  


*आईपीएल 4 में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाङी -- गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, जैक्स कैलिस, मनोज तिवारी, शकीब अल हसन, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन, इयोन मोर्गन, लक्ष्मीपति बालाजी, जयवेद उनादकट, रेयान टेन डोश्चेट, जेम्स पैटिंसन ।
*आईपीएल 4 में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाङी -- गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, जैक्स कैलिस, मनोज तिवारी, शकीब अल हसन, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन, इयोन मोर्गन, लक्ष्मीपति बालाजी, जयवेद उनादकट, रेयान टेन डोश्चेट, जेम्स पैटिंसन ।

14:47, 21 अप्रैल 2011 का अवतरण

इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
कोलकाता नाईटराइडर्स का प्रतीक चिन्ह
  • शाहरुख खान की रेड चिली इंटरटेंमेंट और उनकी दोस्त जूही चावला के पास कोलकाता नाइटराइडर (KKR) का मालिकाना हक है। टीम लगातार कोच बदलने व कप्तान बदलने को लेकर विवादों में रही है। साल 2008 में टीम ने जबरदस्त आगाज किया और पहले ही मैच में बेंगलूरु को 140 रन से करारी शिकस्त दी। लेकिन जीत का सिलसिला जारी नहीं रह पाया और टीम ने लगातार 6 मैच हारे जिस कारण उसे छठे पायदान पर रहना पड़ा। साल 2009 में सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाए जाने पर काफी विवाद हुआ और कप्तानी मैकुलम को सौंपी गई। गांगुली के कोच बुचनन से भी मतभेद रहे। और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कोलकाता इस सीजन में मात्र 3 मैच ही जीत सकी और सबसे निचले स्थान पर रही। साल 2010 में कप्तानी फिर से गांगुली को सौंपी गई। और कुछ नए खिलाडिय़ों के बूते टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद कोलकाता सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और 7 जीत व 7 हार के साथ छठे स्थान पर रही।
  • सीजन 2011 के लिए सौरव गांगुली को रीटेन न करने और नीलामी के दौरान फिर से सौरव को न ख़रीदे जाने के बाद टीम के मालिक शाहरुख की एक बार फिर से कड़ी आलोचना हुई। हालांकि शाहरुख ने दादा को टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इस टीम का आदर्श वाक्य है - कोर्बो लोड़बो जीतबो रे।
  • आईपीएल 4 में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाङी -- गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, जैक्स कैलिस, मनोज तिवारी, शकीब अल हसन, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन, इयोन मोर्गन, लक्ष्मीपति बालाजी, जयवेद उनादकट, रेयान टेन डोश्चेट, जेम्स पैटिंसन ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख