"जैन नामकरण संस्कार": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
(नया पन्ना: ==जैन नामकरण संस्कार / Jain Naamkaran Sanskar== *पुत्रोत्पत्ति के बारहवें, सोल...)
 
छो (1 अवतरण)
(कोई अंतर नहीं)

05:24, 30 मार्च 2010 का अवतरण

जैन नामकरण संस्कार / Jain Naamkaran Sanskar

  • पुत्रोत्पत्ति के बारहवें, सोलहवें, बीसवें या बत्तीसवें दिन नामकरण करना चाहिए।
  • किसी कारण बत्तीसवें दिन तक भी नामकरण न हो सके तो जन्मदिन से वर्ष पर्यन्त इच्छानुकूल या राशि आदि के आधार पर शुभ नामकरण कर सकते हैं।
  • पूर्व के संस्कारों के समान मण्डप, वेदी, कुण्ड आदि सामग्री तैयार करना चाहिए।
  • पुत्र सहित दम्पती को वस्त्राभूषणों से सुसज्जित कर वेदी के सामने बैठाना चाहिए।
  • पुत्र माँ की गोद में रहे।
  • धर्मपत्नी पति की दाहिनी ओर बैठे।
  • मंगलकलश भी कुण्डों के पूर्व दिशा में दम्पती के सन्मुख रखे।