"प्रयोग:Asha1": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
(पन्ने को खाली किया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=
|फ़िल्म=खामोशी
|एलबम=
|गायक=[[किशोर कुमार]]
|गायिका=
|शायर=
|संगीतकार=हेमंत कुमार
|गीतकार=गुलज़ार
|अभिनेता=राजेश खन्ना
|अभिनेत्री=वहीदा रहमान
|वर्ष=1968
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=
|बाहरी कड़ियाँ=[http://www.saregama.com/portal/pages/music.jsp वो शाम कुछ अजीब थी(सारेगामा म्यूज़िक ऑनलाइन]
}}
<poem>
वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है


झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख़याल था
दबी दबी हँसीं में इक, हसीन सा सवाल था
मैं सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
न जाने क्यूँ लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी ...
मेरा ख़याल हैं अभी, झुकी हुई निगाह में
खुली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है
</poem>
==बाहरी कड़ियाँ==
= ============
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=
|फ़िल्म=दूर गगन की छाँव में
|एलबम=
|गायक=[[किशोर कुमार]]
|गायिका=
|शायर=
|संगीतकार=किशोर कुमार
|गीतकार=शैलेन्द्र 
|अभिनेता=
|अभिनेत्री=
|वर्ष=
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=
|बाहरी कड़ियाँ=
}}
<poem>
अल्बेले दिन प्यारे, मेरे बिछड़े साथी सारे
हाय! कहाँ गये, हाय! कहाँ गये
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन \- (२)
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...
मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर \- २
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...
मेरे ख्वाबों के नगर, मेरे सपनों के शहर
पी लिया जिनके लिये, मैंने जीवन का ज़हर
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी  \- २
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे ...
==बाहरी कडियाँ==
</poem>
----
----
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=हम सब उस्ताद है
|फ़िल्म=हम सब उस्ताद है
|एलबम=
|गायक=
|गायिका=[[लता मंगेशकर]]
|शायर=
|संगीतकार=लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
|गीतकार=असद भोपाली
|अभिनेता=किशोर कुमार, शेख़ मुख़्तार
|अभिनेत्री=अमिता
|वर्ष=1965
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=सरगम पिक्चर्स
|बाहरी कड़ियाँ=[http://www.saregama.com/portal/pages/music.jsp  हम सब उस्ताद है]
}}
<poem>
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
लगता है यूँ ख़्वाब है जैसे कोई देखा हुआ
लगता है यूँ ख़्वाब है जैसे कोई देखा हुआ
कहता है दिल आज मिला है कोई खोया हुआ
ना ख़्याल तुम्हें ना ख़्याल हमें फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी
किसको ख़बर पहले मिले थे हम दोनों कहाँ
किसको ख़बर पहले मिले थे हम दोनों कहाँ
कब से मगर ढूँढ़ रहा था तुम्हें मेरा जहाँ
ना तो याद तुम्हें ना तो याद हमें फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी
कितने जनम बीत गये हैं तुम्हें पाने में
कितने जनम बीत गये हैं तुम्हें पाने में
हमने तुम्हें प्यार किया है अनजाने में
ना कभी मिले ना क़रीब हुए फिर भी जाने क्यूँ
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी..... अजनबी.. ...अजनबी...</poem>
==बाहरी कड़ियाँ==
* [http://www.youtube.com/watch?v=R5f9BUUtQXU&feature=related अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो (यू ट्यूब विडियो)]]
* [http://www.youtube.com/watch?v=pgu9MsOUA3o&feature=related अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो (यू ट्यूब विडियो)]]
* [http://www.imdb.com/title/tt0357769/ हम सब उस्ताद हैं]
* [http://www.dishant.com/album/hum-sab-ustaad-hai-%281965%29.html अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो(दिशांत म्यूज़िक ऑनलाइन]
-------
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=प्यार का मौसम
|फ़िल्म=प्यार का मौसम
|एलबम=
|गायक=[[किशोर कुमार]]
|गायिका=
|शायर=
|संगीतकार=
|गीतकार=
|अभिनेता=
|अभिनेत्री=
|वर्ष=
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=
|बाहरी कड़ियाँ=
}}
<poem>
हा......हूँ....
तुम बिन जाऊं कहां ...
तुम बिन जाऊं कहां,
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन
हा...............
रह भी सकोगे तुम कैसे, हो के मुझसे जुदा
हट जायेगीं दीवारें सुन के मेरी सदा
आना होगा तुम्हे मेरे लिये
साथी मेरी सूनी राह के
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन
==बाहरी कड़ियाँ==
* [http://www.youtube.com/watch?v=jjprLev6Gw4&feature=related तुम बिन जाऊं कहां]
कितनी अकेली सी पहले थी यही दुनिया
तुमने नज़र जो मिलायी बस गयी दुनिया
दिल को मिली जो तुम्हारी लगन
दिये जल गये मेरी आह से
तुम बिन जाऊं कहां..
तुम बिन जाऊं कहां
कि दुनिया में आ के कुछ न फिर
चाहा कभी तुमको चाह के
तुम बिन 
</poem>
==बाहरी कडियाँ==
-----------------------
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=
|फ़िल्म=प्रेम पुजारी
|एलबम=
|गायक=[[किशोर कुमार]]
|गायिका=
|शायर=
|संगीतकार=[[सचिन देव बर्मन|एस.डी.बर्मन]]
|गीतकार=नीरज
|अभिनेता=देवानंद
|अभिनेत्री=वहीदा रहमान
|वर्ष=1970
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=नवकेतन इंटरनेशनल
|बाहरी कड़ियाँ=[http://www.musicindiaonline.com/#/album/7-Hindi_Movie_Songs/1290-Prem_Pujari__1970_/ फूलों के रंग से(म्यूज़िक इन्डिया ऑनलाइन)]
}}
<poem>
फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने लेकर के सोया, तेरी  ही यादों में जागा
तेरे ख़्यालों में उलझा रहा यूं जैसे कि माला में धागा
हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
साँसों की सरगम धडकन की वीणा, सपनों की गीताँजली तू
मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जुही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो, सूनी डगर हो या मेला
याद तू आये, मन हो जाये, भीड़ के बीच अकेला
हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
पूरब हो पच्छिम उत्तर हो दक्खिन तू हर जगह मुस्कुराये
जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे, उतनी ही तू पास आये
आंधी ने रोका, पानी ने टोका, दुनियाँ ने हँसकर पुकारा
तस्वीर तेरी लेकिन लिये मैं, कर आया सब से किनारा
हाँ बादल बिजली चंदन पानी, जैसा अपना प्यार.. ..
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
कई कई बार</poem>
==बाहरी कड़ियाँ==
* [http://www.youtube.com/watch?v=Cs73gLhy9Yg  फूलों के रंग से (यू ट्यूब विडियो)]
* [http://www.musicindiaonline.com/#/album/7-Hindi_Movie_Songs/1290-Prem_Pujari__1970_/ म्यूज़िक इंडिया ऑंनलाइन]
----------
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=
|फ़िल्म=ब्लैक मेल
|एलबम=
|गायक=किशोर कुमार
|गायिका=
|शायर=
|संगीतकार=कल्याणजी - आनंदजी
|गीतकार=राजेन्द्र कृष्ण
|अभिनेता=धर्मेन्द्र 
|अभिनेत्री=राखी गुलज़ार
|वर्ष=1973
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=
|बाहरी कड़ियाँ=
}}
<poem>
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रहीं थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो</poem>
==बाहरी कडियाँ==
* [http://www.youtube.com/watch?v=BDkDE7S_r18 पल पल दिल के पास, तुम रहती हो]
* [http://www.google.co.in/music/album?n=Hum-Sab-Ustad-Hain&id=20100520134546_jb8wid1yon10  पल पल दिल के पास, तुम रहती हो]
---------
{{सूचना बक्सा गीत गज़ल
|चित्र=
|चित्र का नाम=
|फ़िल्म=
|एलबम=
|गायक=[[किशोर कुमार]]
|गायिका=[[लता मंगेशकर]]
|शायर=
|संगीतकार=राहुलदेव बर्मन
|गीतकार=गुलज़ार
|अभिनेता=
|अभिनेत्री=
|वर्ष=
|संगीत कंपनी=
|श्रेणी=
|संबंधित लेख=
|शीर्षक 1=
|पाठ 1=
|शीर्षक 2=
|पाठ 2=
|अन्य जानकारी=
|बाहरी कड़ियाँ=
}}
<poem>
किशोर: तुम आ गए हो नूर आ गया है
        तुम आ गए हो नूर आ गया है 
        नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
लता: जीने की तुमसे वजह मिल गई है
        बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
किशोर: तुम आ गए हो नूर आ गया है
किशोर: कहाँ से चले कहाँ के लिये
        ये ख़बर नहीं थी मगर
        कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
        वहीं तुम मिलोगे
        हो..कहाँ से चले कहाँ के लिये
        ये ख़बर नहीं थी मगर
        कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
        वहीं तुम मिलोगे
        के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
        तुम आ गये हो नूर आ गया है
लता: नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
        तुम आ गए हो नूर आ गया है
लता: दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
        जाने कैसा है सफ़र
        ख़्वाबों के दिये आँखों में लिये
        वहीं आ रहे थे
        हो..दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
        जाने कैसा है सफ़र
        ख़्वाबों के दिये आँखों में लिये
        वहीं आ रहे थे
        जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी
        तुम आ गये हो नूर आ गया है
        नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
किशोर:  जीने की तुमसे वजह मिल गई है
        बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
        तुम आ गए हो
लता:    नूर आ गया है</poem>
==बाहरी कडियाँ==
*[http://www.youtube.com/watch?v=aty8OZM2HPI तुम आ गए हो नूर आ गया है]
----
गाना / Title: तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर - teraa meraa pyaar amar, phir kyo.n mujhako lagataa hai Dar
चित्रपट / Film: Asli Naqli
संगीतकार / Music Director:  शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist:  हसरत-(Hasrat)
गायक / Singer(s):  लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
Raw Data: http://lyricsindia.net/isb/ASCII/1676.isb
<poem>
तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता, दिल क्यों धड़के रह\-रह कर
क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुनके  चाँदनी
हर लहर पे झूमके, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला रहे
तुझको देखूँ देखूँ जिधर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
है शबाब पर उमंग, हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर, फिर क्यों मुझको लगता है डर</poem>
----
गाना / Title: मेरा नाम है चमेली - meraa naam hai chamelii
चित्रपट / Film: Raja Aur Rank
संगीतकार / Music Director:  लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist:  आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s):  लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar) 
<poem>( मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से ) \-२
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ \-२
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अंखियाँ मिला मेरी अंखियों से
ओ मैं फूलों की रानी मैं बहारों की सहेली
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा मनवा ऐसे धड़के जैसे डोले नइया \-२
ओ बेदर्दी ओ हरजाई ओ बाँके सिपहिया
रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला
मैं ऐसे शर्माई जैसे दुल्हन नई नवेली
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से</poem>
----
गाना / Title: तुम आश विश्वास हमारे - tum aasha vishvaas hamaare
चित्रपट / Film: Subah
संगीतकार / Music Director:  हृदयनाथ मंगेशकर-(Hridaynath Mangeshkar)
गीतकार / Lyricist:
गायक / Singer(s):  लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
Raw Data: http://lyricsindia.net/isb/ASCII/1748.isb
<poem>काम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान हम
एक बिना नही दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे
रामा ...
दाता माता तुम बंधु भ्राता हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे
रामा ...
साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते
जीवन वन के हर पतझड़ में
एक तुम्हीं मधुमास हमारे
रामा ...
तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम
तुम हो तो परिहास हमारे
रामा ...</poem>
==टीका टिप्पणी और संदर्भ==
<references/>

10:57, 25 जून 2011 का अवतरण