"काँच गैलरी उदयपुर": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छो (काँच गैलेरी उदयपुर का नाम बदलकर काँच गैलरी उदयपुर कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

12:41, 25 मई 2010 का अवतरण

उदयपुर की काँच गैलेरी धन के अपव्‍यय को दर्शाती है। उदयपुर के राणा सज्‍जन सिंह ने 1877 ई. में इंग्‍लैण्‍ड की एफ. एंड. सी. ओसलर एण्‍ड कंपनी से काँच के सामानों की खरीददारी की थी। इन सामानों में काँच की कुर्सी, बेड, सोफा, डिनर सेट आदि शामिल था। इनके बाद के शासकों ने इन सामानों को सुरक्षित रखा। अब इन सामानों को फतह प्रकाश भवन के दरबार हॉल में पर्यटकों को देखने के लिए रखा गया है।