"झेलम नदी": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
छो (Text replace - '[[category' to '[[Category')
 
छो (1 अवतरण)
(कोई अंतर नहीं)

07:45, 27 मार्च 2010 का अवतरण

झेलम नदी / Jhelum River

झेलम उत्तरी भारत में बहने वाली एक नदी है। पंजाब की प्रसिद्ध नदी झेलम का वैदिक नाम वितस्ता था। इस नाम के कालान्तर में कोई रूपान्तर हुए जैसे पंजाबी में बिहत या बीहट, कश्मीरी में व्यथ, ग्रीक भाषा में हायडेसपीज़ (Hydaspes) आदि। संभवत: सर्वप्रथम मुसलमान इतिहास लेखकों ने इस नदी को झेलम कहा क्योंकि यह पश्चिमी पाकिस्तान के प्रसिद्ध नगर झेलम के निकट बहती थी और नगर के पास ही नदी को पार करने के लिए शाही घाट या शाह गुज़र बना हुआ था। इस प्रकार इस नगर के नाम पर नदी का वर्तमान नाम प्रसिद्ध हो गया। झेलम का जो प्रवाह मार्ग प्राचीन काल में था प्राय: अब भी वही है केवल चिनाव- झेलम संगम का निकटवर्ती मार्ग काफ़ी बदल गया है।<balloon title="(दे॰ रेवर्टी दि मिहरान ऑव बंगाल, भाग 1,1892, पृ॰ 318)" style="color:blue">*</balloon>