इंडियन प्रीमियर लीग 2009

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
DrMKVaish (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 14 अप्रैल 2011 का अवतरण
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

चुनावों की वजह से 2009 का आईपीएल भारत में आयोजित नहीं हो पाया अतः दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया। आईपीएल 2 का आयोजन 18 अप्रैल से 24 मई के बीच कराया गया। इस दौरान 59 मैच खेले गए। फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 रन से हराया।

इंडियन प्रीमियम लीग 2009 - टीमों की स्थित
टीम के नाम मैच खेलें जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स 14 10 4 0 22 +0.311
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 14 8 5 1 17 +0.951
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (R) 14 8 6 0 16 -0.191
डक्‍कन चार्जर्स (C) 14 7 7 0 14 +0.203
किंग्‍स इलेवन पंजाब 14 7 7 0 14 -0.483
राजस्‍थान रॉयल्‍स 14 6 7 1 13 -0.352
मुंबई इंडियंस 14 5 8 1 11 +0.297
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 3 10 1 7 -0.789



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ