इंडियन प्रीमियर लीग 2010

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
DrMKVaish (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:55, 14 अप्रैल 2011 का अवतरण
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
  • 2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा। आईपीएल का तीसर संस्‍करण 12 मार्च से 28 अप्रैल को भारत में खेला गया। पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई। इस बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराते हुए खिताब पर कब्‍जा किया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को यू ट्यूब पर लाइव दिखाया गया।
  • इस बार खिलाडि़यों की बोली 19 जनवरी 2010 को मुंबई में संपन्‍न हुई। 97 विदेशी खिलाडि़यों को इस बार बोली में शामिल करने का प्रस्‍ताव रखा गया लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रिस क्रैंस को इस बोली से हटा लिया गया। आखिर में 66 खिलाडि़यों को बोली के समय शामिल किया गया जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया (11), दक्षिण अफ्रीका (9), श्रीलंका (8), वेस्‍टइंडीज (8), पाकिस्‍तान (7), न्‍यूजीलैंड (4) और बांग्‍लोदश, कनाडा, हॉलैंड और जिम्‍बाब्‍वे के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया। इस बार वेस्‍टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और न्‍यूजीलैंड के शेन बांड सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। पोलार्ड को मुंबई इंडियंस और बांड को कोलकाता नाइड राइडर्स ने खरीदा। आईपीएल के इस संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी भी टीम ने पाकिस्‍तान खिलाडि़यों पर बोली नहीं लगाई।
इंडियन प्रीमियम लीग 2010 - टीमों की स्थित
टीम के नाम मैच खेलें जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
मुंबई इंडियंस (R) 14 10 4 0 20 +1.084
डक्‍कन चार्जर्स 14 8 6 0 16 -0.297
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (C) 14 7 7 0 14 +0.274
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3rd) 14 7 7 0 14 +0.219
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 14 7 7 0 14 +0.021
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 7 7 0 14 -0.341
राजस्‍थान रॉयल्‍स 14 6 8 0 12 -0.514
किंग्‍स इलेवन पंजाब 14 4 10 0 8 -0.478
इंडियन प्रीमियम लीग 2010 - खिलाडि़यों की बोली
खिलाड़ी के नाम टीमें के नाम कीमत (डॉलर में)
शेन बांड कोलकाता नाइट राइडर्स 750,000*
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस 750,000*
कीमर रोच डक्‍कन चार्जर्स 720,000
वायने पार्नेल दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 610,000
मोहम्‍मद कैफ किंग्‍स इलेवन पंजाब 250,000
इयॉन मोर्गन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 220,000
दिमित्री मेस्‍करेंहास राजस्‍थान रॉयल्‍स 100,000
एडम वोग्‍स राजस्‍थान रॉयल्‍स 50,000
जस्टिन कैंप चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 100,000
थिसारा परेरा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 50,000
यूसुफ अब्‍दुल्‍ला किंग्‍स इलेवन पंजाब 50,000



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ