अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अश्वनी भाटिया (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:11, 24 अप्रैल 2011 का अवतरण (Adding category Category:कला कोश (को हटा दिया गया हैं।))
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हम सब उस्ताद है
हम सब उस्ताद है
फ़िल्म हम सब उस्ताद है
गायक किशोर कुमार
संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार असद भोपाली
अभिनेता किशोर कुमार, दारा सिंह, शेख़ मुख़्तार, अमिता
अभिनेत्री अमिता
वर्ष 1965
बाहरी कड़ियाँ हम सब उस्ताद है (सारेगामा)

अजनबी तुम जाने पहचाने से.....
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो

तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी वादा किया था किसी साथी से
न वो प्यार रहा, न वो बात रही
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया
दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया
साथ चले, मोड पे आके हमें छोड दिया
तुम हो कहीं, और हम कहीं
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बड़ी अजीब सी बात है
कि नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी..


टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ