प्रयोग:फ़ौज़िया5

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

जीना यहाँ मरना यहाँ

फ़िल्म मेरा नाम जोकर
गायक मुकेश
संगीतकार शंकर जयकिशन
गीतकार शैली शैलेंद्र
अभिनेता राज कपूर
वर्ष 1970
बाहरी कड़ियाँ जीना यहाँ मरना यहाँ (म्यूज़िक इन्डिया ऑनलाइन)

जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो
हम हैं वहीं हम थे जहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ...

कल खेल में हम हों न हों
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
भूलोगे तुम, भूलेंगे वो
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा
होंगे यहीं अपने निशाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ...

ये मेरा गीत जीवन संगीत
कल भी कोई दोहरायेगा
जग को हँसाने बहरूपिया
रूप बदल फिर आयेगा
स्वर्ग यहीं नर्क यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ...

बाहरी कड़ियाँ