बल्लेबाज़ी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 1 अगस्त 2011 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बल्लेबाज़ी करने का तरीका
Batting Technique

क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बल्लेबाज़ी क्रिकेट के सबसे रोमांचक भागों में से एक है। गेंद को बल्ले से मारने वाले खिलाड़ी को बल्लेबाज़ कहा जाता है और यह क्रिया या कला बल्लेबाज़ी कहलाती है।

बल्लेबाज़ी औसत

बल्लेबाज़ी औसत, क्रिकेट के खेल में एक महत्त्वपूर्ण आँकड़ा है जिसे बल्लेबाज़ द्वारा बनाये गये कुल रनों को उसके आउट होने की संख्या से भाग देकर प्राप्त किया जा सकता है।

बल्लेबाज़ी औसत = बल्लेबाज द्वारा बनाये गये रनों की संख्या / उस बल्लेबाज़ की आउट होने की संख्या

हेलीकॉप्टर शॉट

  • क्रिकेट में हेलीकॉप्टर शॉट का आविष्कार सचिन तेंडुलकर ने किया है। यह शॉट हेलीकॉप्टर की तरह बल्ले से झूलते हुए खेला जाता है। इस शॉट को सबसे पहले 2002 के दौरान सचिन तेंडुलकर द्वारा प्रयोग किया गया।
  • इस शॉट का प्रयोग किसी भी गेंदबाज़ की यॉर्कर गेंद को चौका या छक्का मारने के लिए किया जाता है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख