अजितवती नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

अजितवती उत्तर प्रदेश की एक नदी जो बहराइच, बस्ती ज़िला और गोंडा में से बहती हुई गोरखपुर ज़िले में सरयू नदी (घाघरा) में मिलती है।

  • अजितवती को 'छोटी गंडक' भी कहते हैं और उसके प्राचीन नाम 'ककुत्था' और 'हिरण्यवती' भी थे।
  • कुशीनारा के मल्ल लोगों का 'शालवन' इसी के तट पर स्थित था।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख