अनमोल वचन 7
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
इन्हें भी देखें: अनमोल वचन, अनमोल वचन 2, अनमोल वचन 3, अनमोल वचन 4, अनमोल वचन 5, अनमोल वचन 6, कहावत लोकोक्ति मुहावरे एवं सूक्ति और कहावत
अनमोल वचन |
---|
- विश्व एक महान पुस्तक है जिसमें वे लोग केवल एक ही पृष्ठ पढ पाते हैं जो कभी घर से बाहर नहीं निकलते। ~ आगस्टाइन
- धर्मरहित विज्ञान लंगडा है, और विज्ञान रहित धर्म अंधा। ~ आइन्स्टाइन
- अवसर के रहने की जगह कठिनाइयों के बीच है। ~ अलबर्ट आइन्स्टाइन
- तर्क, आप को किसी एक बिन्दु 'क' से दूसरे बिन्दु 'ख' तक पहुँचा सकते हैं। लेकिन, कल्पना, आप को सर्वत्र ले जा सकती है। ~ अलबर्ट आइन्सटीन
- हम भारतीयों के बहुत ऋणी हैं जिन्होने हमे गिनना सिखाया, जिसके बिना कोई भी मूल्यवान वैज्ञानिक खोज सम्भव नही होती। ~ अलबर्ट आइन्स्टीन
- अट्ठारह वर्ष की उम्र तक इकट्ठा किये गये पूर्वाग्रहों का नाम ही सामान्य बुद्धि है। ~ आइन्स्टीन
- प्रकृति को गहराई से देखें, और आप हर चीज़ को बेहतर समझ पाएंगे। ~ अल्बर्ट आइंस्टीन
- आपकी कल्पनाशक्ति आपके जीवन के आने वाले आकर्षणों का पूर्वावलोकन है। ~ एल्बर्ट आइन्स्टाइन
- ऐसा नहीं है कि मैं कोई अति प्रतिभाशाली व्यक्ति हूँ; लेकिन मैं निश्चित रूप से अधिक जिज्ञासु हूँ और किसी समस्या को सुलझाने में अधिक देर तक लगा रहता हूँ। ~ आइंस्टीन
- सफल मनुष्य बनने के प्रयास से बेहतर है गुणी मनुष्य बनने का प्रयास। ~ एल्बर्ट आइंस्टीन
- सफल व्यक्ति होने का प्रयास न करें, अपितु गरिमामय व्यक्ति बनने का प्रयास करें। ~ अल्बर्ट आईंसटीन
- ऐसा नहीं है कि मैं बहुत चतुर हूं; सच्चाई यह है कि मैं समस्याओं का सामना अधिक समय तक करता हूं। ~ अल्बर्ट आंईस्टीन
- सत्य को कह देना ही मेरा मज़ाक करने का तरीका है। संसार में यह सब से विचित्र मज़ाक है। ~ जार्ज बर्नार्ड शॉ
- आमतौर पर आदमी उन चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है जिनका उससे कोई लेना देना नहीं होता। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- पुस्तक प्रेमी सबसे धनवान व सुखी होता है, संपूर्ण रूप से त्रुटिहीन पुस्तक कभी पढ़ने लायक़ नहीं होती। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- शिक्षा और प्रशिक्षण का एकमात्र उद्देश्य समस्या-समाधान होना चाहिये। ~ जार्ज बर्नार्ड शा
- बिना कुछ किए बिताने वाले जीवन की अपेक्षा गलतियाँ करते हुए बिताने वाला जीवन अधिक सम्माननीय होता है। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- संसार मे समस्या यह है कि मूढ लोग अत्यन्त सन्देहरहित होते है और बुद्धिमान सन्देह से परिपूर्ण। ~ जार्ज बर्नार्ड शा
- आप कुछ देखते हैं; तो कहते हैं, "क्यों?", लेकिन मैं असंभव से सपने देखता हूँ और कहता हूँ, "क्यों नहीं?" ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- आप को अच्छा करने का अधिकार बुरा करने के अधिकार के बिना नहीं मिल सकता. माता का दूध शूरवीरों का ही नहीं, वधिकों का भी पोषण करता है। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- आप प्रसन्न है या नहीं यह सोचने के लिए फुरसत होना ही दुखी होने का रहस्य है, और इसका उपाय है व्यवसाय। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- किसी पुरुष या महिला के पालन-पोषण की आज़माइश तो एक झगड़े में उनके बर्ताव से होती है. जब सब ठीक चल रहा हो तब अच्छा बर्ताव तो कोई भी कर सकता है। ~ जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
- जो पाप में पड़ता है, वह मनुष्य है, जो उसमें पड़ने पर दुखी होता है, वह साधु है और जो उस पर अभिमान करता है, वह शैतान होता है। ~ फुलर
- हमारी शक्ति हमारे निर्णय करने की क्षमता में निहित है। ~ फुलर
- ज्ञान एक खजाना है, लेकिन अभ्यास इसकी चाभी है। ~ थामस फुलर
- अपनी अज्ञानता का अहसास होना ज्ञान की दिशा में एक बहुत बडा कदम है। ~ डिजरायली
- निराशा मूर्खता का परिणाम है। ~ डिज़रायली
- धीरज प्रतिभा का आवश्यक अंग है। ~ डिजरायली
- आप हर इंसान का चरित्र बता सकते हैं यदि आप देखें कि वह प्रशंसा से कैसे प्रभावित होता है। ~ सेनेका
- जिस प्रकार से श्रम करने से शरीर मजबूत होता है, उसी प्रकार से कठिनाईयों से मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। ~ सेनेका
- अगर एक व्यक्ति को मालूम ही नहीं कि उसे किस बंदरगाह की ओर जाना है, तो हवा की हर दिशा उसे अपने विरुद्ध ही प्रतीत होगी। ~ सेनेका
- वह व्यक्ति ग़रीब नहीं है जिस के पास थोड़ा बहुत ही है। ग़रीब तो वह है जो ज़्यादा के लिए मरा जा रहा है। ~ सैनेका, रोमन दार्शनिक
- जिस प्रकार से श्रम करने से शरीर मजबूत होता है, उसी प्रकार से कठिनाईयों से मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। ~ सेनेका
- मछली एवं अतिथि, तीन दिनों के बाद दुर्गन्धजनक और अप्रिय लगने लगते हैं। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन
- हँसमुख चेहरा रोगी के लिये उतना ही लाभकर है जितना कि स्वस्थ ऋतु। ~ बेन्जामिन
- चींटी से अच्छा उपदेशक कोई और नहीं है। वह काम करते हुए खामोश रहती है। ~ बैंजामिन फ्रैंकलिन
- यदि कोई व्यक्ति अपने धन को ज्ञान अर्जित करने में ख़र्च करता है, तो उससे उस ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता! ज्ञान के लिए किये गए निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है! ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन
- आप रुक सकते हैं लेकिन समय नहीं रुकता। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन
- खोया समय कभी फिर नहीं मिलता। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन
- धन से आज तक किसी को खुशी नहीं मिली और न ही मिलेगी. जितना अधिक व्यक्ति के पास धन होता है, वह उससे कहीं अधिक चाहता है। धन रिक्त स्थान को भरने के बजाय शून्यता को पैदा करता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन
- क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन
- ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन
- हम जानते हैं कि हम क्या हैं, पर ये नहीं जानते कि हम क्या बन सकते हैं। ~ शेक्सपीयर
- गहरी नदी का जल प्रवाह शांत व गंभीर होता है। ~ शेक्सपीयर
- ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं है। ~ विलियम शेक्सपियर
- अपेक्षा ही मनोव्यथा का मूल है। ~ विलियम शेक्सपियर
- सभी से प्रेम करें, कुछ पर विश्वास करें और किसी के साथ भी गलत न करें। ~ विलियम शेक्सपियर
- आँख के बदले आँख' के प्राचीन सिद्धान्त से तो एक दिन सभी अंधे हो जाएंगे। ~ मार्टिन लुथर किंग, जूनियर
- हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं जो मायने रखते हैं। ~ मार्टिन लुथर किंग, जूनियर
- मैंने प्रेम को ही अपनाने का निर्णय किया है। द्वेष करना तो बेहद बोझिल काम है। ~ मार्टिन लूथर किंग, जूनियर
- पत्नी को चाहिए कि पति घर लौटने पर खुश हो, और पति को चाहिए कि पत्नी को उसके घर से निकलने पर दुख हो। ~ मार्टिन लूथर
- हमें परिमित निराशा को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन अपरिमित आशा को कभी नहीं खोना चाहिए। ~ मार्टिन लूथर किंग, जूनियर (1929-1967), अश्वेत मानवाधिकारी नेता
- हमे सीमित मात्रा में निराशा को स्वीकार करना चाहिये, लेकिन असीमित आशा को नहीं छोडना चाहिये। ~ मार्टिन लुथर किंग
- किसी कम पढे व्यक्ति द्वारा सुभाषित पढना उत्तम होगा। ~ सर विंस्टन चर्चिल
- आशावादी को हर खतरे में अवसर दीखता है और निराशावादी को हर अवसर मे खतरा। ~ विन्स्टन चर्चिल
- सतत प्रयास - न कि ताकत या बुद्धिमानी - ही हमारे सामर्थ्य को साकार करने की कुंजी है। ~ विंस्टन चर्चिल
- सफलता हमेशा के लिए नहीं होती, असफलता कभी घातक नहीं होती: यह तो लगे रहने की प्रवृत्ति है जो मायने रखती है। ~ विंस्टन चर्चिल
- आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है; निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है। ~ विन्सटन चर्चिल
- रणनीति कितनी भी सुंदर क्यों न हो, आप को कभी कभी परिणामों पर भी विचार करना चाहिए। ~ सर विंसटन चर्चिल
- खुशी ही जीवन का अर्थ और उद्देश्य है, और मानव अस्तित्व का लक्ष्य और मनोरथ। ~ अरस्तू
- अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता है। ~ अरस्तू
- जन्म देने वाले माता पिता से अध्यापक कहीं अधिक सम्मान के पात्र हैं, क्योंकि माता पिता तो केवल जन्म देते हैं, लेकिन अध्यापक उन्हें शिक्षित बनाते हैं, माता पिता तो केवल जीवन प्रदान करते हैं, जबकि अध्यापक उनके लिए बेहतर जीवन को सुनिश्चित करते हैं। ~ अरस्तू
- मित्र क्या है? एक आत्मा जो दो शरीरों में निवास करती है। ~ अरस्तू
- हम जब तक खुद मां बाप नहीं बन जाएं, मां बाप का प्यार कभी नहीं जान पाते। ~ हेनरी वार्ड बीचर, (1813-1887), अमरीकी पादरी
- संगीत की धुनों में जो स्वर्ग की ऊंचाइयों तक पहूंची है, वह है एक स्नेहभरे दिल की धड़कन। ~ हेनरी वार्ड बीचर
- प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह याद रखना बेहतर होगा कि सभी सफल व्यवसाय नैतिकता की नींव पर आधारित होते हैं। ~ हैनरी वार्ड बीचर
- इस दुनिया में जो कुछ हम अर्जित करते हैं, उससे नहीं अपितु जो कुछ त्याग करते हैं, उससे समृद्ध बनते हैं। ~ हैनरी वार्ड बीचर
- अपने मित्र को उसके दोषों को बताना मित्रता की सबसे कठोर परीक्षा होती है। ~ हैनरी वार्ड बीचर
- विचारों को मूर्त रूप देने की क्षमता ही सफलता का रहस्य है। ~ हैनरी वार्ड बीचर
- जीवन का उत्तम उपयोग है इसे ऐसा कुछ करने में बिताना जो इससे अधिक स्थायी हो। ~ विलियम जेम्स
- अपने जीवन में परिवर्तन करने के लिए तत्काल कार्य करना आरम्भ करें. ऐसा शानदार ढ़ंग से करें. इसमें कोई अपवाद नहीं है। ~ विलियम जेम्स
- जीवन का महानतम उपयोग इसे किन्हीं ऐसे अच्छे कार्यों पर व्यय करना है जो कि इसके जाने के बाद भी बने रहें। ~ विलियम जेम्स
- स्वास्थ्य वह आत्म तत्व है जो जीवन के आनन्द को जीवंत बनाता है, इसके बिना जीवन धूमिल और स्वादहीन हो जाता है। ~ विलियम टैम्पल
- स्वास्थ्य वह मूल तत्व है जो जीवन की सारी खुशियों को जीवंत बनाता है और स्वास्थ्य के बिना वे सभी नष्ट और नीरस होती हैं। ~ विलियम टैम्पल
- मैं यह नहीं कहूँगा कि मैं 1000 बार असफल हुआ, मैं यह कहूँगा कि ऐसे 1000 रास्ते हैं जो आपको असफलता तक पहुँचाते हैं। ~ थॉमस एडिसन
- अगर हम अपने सामर्थ्यानुसार कर्म करें, तो हम अपने आप को अचंभित कर डालेंगें। ~ थॉमस एडिसन
- आपसे जितना हो सके करें, वहीं जहां आप हैं और उनसे जो साधन आपके पास हैं। ~ थियोडोर रूसवेल्ट
- लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पाना ही सफ़लता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है। ~ थियोडोर रूसवेल्ट
- कभी संदेह न करें कि विचारशील नागरिकों का छोटा समूह दुनिया बदल सकता है। वास्तव में, कभी कुछ बदला है तो ऐसे ही। ~ माग्रेट मीड
- मनुष्य की सबसे शुरुआती आवश्यकताओं में एक है किसी ऐसे की ज़रूरत जो आपके रात को घर न लौटने पर चिंतित हो कि आप कहाँ हैं। ~ माग्रेट मीड
- मेरी चापलूसी करो, और मैं आप पर भरोसा नहीं करुंगा. मेरी आलोचना करो, और मैं आपको पसंद नहीं करुंगा। मेरी उपेक्षा करो, और मैं आपको माफ़ नहीं करुंगा. मुझे प्रोत्साहित करो, और मैं कभी आपको नहीं भूलूंगा। ~ विलियम ऑर्थर वार्ड
- जब दूसरे व्यक्ति सोए हों, तो उस समय अध्ययन करें; उस समय कार्य करें जब दूसरे व्यक्ति अपने समय को नष्ट करते हैं; उस समय तैयारी करें जब दूसरे खेल रहे हों; और उस समय सपने देखें जब दूसरे केवल कामना ही कर रहे हों। ~ विलियम आर्थर वार्ड
- कुशलतापूर्वक किसी की बात सुनना अकेलेपन, वाचालता और कंठशोथ का सब से बढ़िया इलाज है। ~ विलियम आर्थर वार्ड
- कठिन परिश्रम से भविष्य सुधरता है। आलस्य से वर्तमान। ~ स्टीवन राइट
- आप को सब कुछ नहीं मिल सकता| आप इसे रखेंगे कहां? ~ स्टीवन राइट
- जो सब की प्रशंसा करता है, वह किसी की प्रशंसा नहीं करता। ~ सैमुअल जॉनसन
- परस्पर आदान-प्रदान के बिना समाज में जीवन का निर्वाह संभव नहीं है। ~ सेमुअल जॉन्सन
- कभी कभी बहुत छोटे छोटे निर्णय ही हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल देते हैं। ~ केरी रसैल
- कभी कभी छोटे निर्णय भी जीवन को हमेशा के लिये बदल सकते हैं। ~ केरि रसैल
- ग़लतियाँ मत ढूंढो, उपाय ढूंढो। ~ हेनरी फ़ोर्ड
- अगर सफलता का कोई राज़ है, तो वह दूसरे के दृष्टिकोण को समझने और चीजों को उसके दृष्टिकोण से अपने दृष्टिकोण जितने अच्छे से देख पाने की क्षमता में निहित है। ~ हेनरी फोर्ड
- व्यस्त रहना काफी नहीं है, व्यस्त तो चींटियाँ भी रहती हैं। सवाल यह है - हम किस लिए व्यस्त हैं? ~ हेनरी डेविड थोरु
- प्रातःकाल का भ्रमण पूरे दिन के लिए वरदान होता है। ~ हेनरी डेविड थोरो (1817-1862), लेखक
- सही मायने में बुद्धिपूर्ण विचार हजारों दिमागों में आते रहे हैं। लेकिन उनको अपना बनाने के लिये हमको ही उन पर गहराई से तब तक विचार करना चाहिये जब तक कि वे हमारी अनुभूति में जड न जमा लें। ~ गोथे
- बाँटो और राज करो, एक अच्छी कहावत है; (लेकिन) एक होकर आगे बढो, इससे भी अच्छी कहावत है। ~ गोथे
- जो कुछ आप कर सकते हैं या कर जाने की इच्छा रखते है उसे करना आरम्भ कर दीजिये। निर्भीकता के अन्दर मेधा (बुद्धि), शक्ति और जादू होते हैं। ~ गोथे
- यदि आप अपरिमित में जाना चाहते हैं, तो पहले परिमित को अच्छे से जान लेने का प्रयत्न करें। ~ जोहेन वोल्फ़्गेंग गोथ
- अपने शत्रुओं को सदैव क्षमा कर दो. वे और किसी बात से इससे ज्यादा नहीं चिढ़ते। ~ ऑस्कर वाइल्ड
- जीवन का लक्ष्य है आत्मविकास। अपने स्वभाव को पूर्णतः जानने के लिऐ ही हम इस दुनिया में है। ~ ऑस्कर वाइल्ड
- लोग आपको समालोचना के लिए पूछ भले ही लें, लेकिन चाहते वे केवल प्रशंसा ही हैं। ~ डब्लू सोमरसेट मोघेम
- जब आप अपने मित्रों का चयन करते हैं तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुनें। ~ डब्ल्यू सोमरसेट मोघम
- हम उन लोगों को प्रभावित करने के लिये महंगे ढंग से रहते हैं जो हम पर प्रभाव जमाने के लिये महंगे ढंग से रहते है। ~ अनोन
- अपने काम पर मै सदा समय से 15 मिनट पहले पहुँचा हूँ और मेरी इसी आदत ने मुझे कामयाब व्यक्ति बना दिया है। ~ एनॉन
- किसी व्यक्ति को एक मछली दे दो तो उसका पेट दिन भर के लिए भर जाएगा। उसे इंटरनेट चलाना सिखा दो तो वह हफ़्तों आपको परेशान नहीं करेगा। ~ एनन
- यदि किसी असाधारण प्रतिभा वाले आदमी से हमारा सामना हो तो हमें उससे पूछना चाहिये कि वो कौन सी पुस्तकें पढता है। ~ एमर्शन
- प्रत्येक व्यक्ति के लिये उसके विचार ही सारे तालो की चाबी हैं। ~ इमर्सन
- आओं हम मौन रहें ताकि फ़रिस्तों की कानाफूसियाँ सुन सकें। ~ एमर्शन
- डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है। ~ एमर्सन
- सम्पूर्ण जीवन ही एक प्रयोग है। जितने प्रयोग करोगे उतना ही अच्छा है। ~ इमर्सन
- जैसे जैसे हम बूढ़े होते जाते हैं, सुंदरता भीतर घुसती जाती है। ~ रॉल्फ वाल्डो इमर्सन
- लम्बी आयु का महत्व नहीं है जितना महत्व इसकी गहनता है। ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन
- हर सुबह जब आप जागते हैं तो अपने भगवान को धन्यवाद दें तथा आप अनुभव करते है कि आपने वह कार्य करना है जिसे अवश्य किया जाना चाहिए, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं. इससे चरित्र का निर्माण होता है। ~ एमरसन
- प्रत्येक कलाकार एक दिन नौसिखिया ही होता है। ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन
- बिना उत्साह के आज तक कुछ भी महान उपलब्धि हासिल नहीं की गई है। ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन
- पूरा जीवन एक प्रयोग है। जितने अधिक प्रयोग आप करेंगे, उतना ही अच्छा। ~ राल्फ इमरसन
- प्रकृति की गति अपनाएं: उसका रहस्य है धीरज। ~ राल्फ इमर्सन
- पूरा जीवन एक अनुभव है. आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं, उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं। ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन
- पठन किसी को सम्पूर्ण आदमी बनाता है, वार्तालाप उसे एक तैयार आदमी बनाता है, लेकिन लेखन उसे एक अति शुद्ध आदमी बनाता है। ~ बेकन
- मौन निद्रा के सदृश है। यह ज्ञान में नयी स्फूर्ति पैदा करता है। ~ बेकन
- अध्ययन हमें आनन्द तो प्रदान करता ही है, अलंकृत भी करता है और योग्य भी बनाता है, मस्तिष्क के लिये अध्ययन की उतनी ही आवश्यकता है जितनी शरीर के लिये व्यायाम की। ~ जोसेफ एडिशन
- पढने से सस्ता कोई मनोरंजन नहीं; न ही कोई खुशी, उतनी स्थायी। ~ जोसेफ एडिशन
- गलती करने में कोई गलती नहीं है। गलती करने से डरना सबसे बडी गलती है। ~ एल्बर्ट हब्बार्ड
- स्पष्टीकरण से बचें। मित्रों को इसकी आवश्यकता नहीं; शत्रु इस पर विश्वास नहीं करेंगे। ~ अलबर्ट हबर्ड
- कभी भी सफाई नहीं दें। आपके दोस्तों को इसकी आवश्यकता नहीं है और आपके दुश्मनों को विश्वास ही नहीं होगा। ~ अलबर्ट हब्बार्ड
- यदि आपके पास स्वास्थ्य है तो संभवतः आप प्रसन्न होंगे, और यदि आपके पास स्वास्थ्य और प्रसन्नता दोनों हैं, तो आपके पास अपनी आवश्यकता के अनुसार समस्त सम्पदा होगी फिर चाहे आप इसे न भी चाहते हों। ~ एल्बर्ट हुब्बार्ड
- यदि आप इस बात की चिंता न करें कि आपके काम का श्रेय किसे मिलने वाला है तो आप आश्चर्यजनक कार्य कर सकते हैं। ~ हैरी एस. ट्रूमेन
- यदि आप गर्मी सहन नहीं कर सकते तो रसोई के बाहर निकल जाईये। ~ हैरी एस ट्रुमेन
- बच्चों को सीख देने का जो श्रेष्ठ तरीका मुझे पता चला है वह यह है कि बच्चों की चाह का पता लगाया जाए और फिर उन्हें वही करने की सलाह दी जाए। ~ हैरी ट्रूमेन
- जो तर्क को अनसुना कर देते हैं, वह कटर हैं! जो तर्क ही नहीं कर सकते, वह मुर्ख हैं और जो तर्क करने का साहस ही नहीं दिखा सकते, वह गुलाम हैं! ~ विलियम ड्रूमंड
- सभ्यता सुव्यस्था के जन्मती है, स्वतन्त्रता के साथ बडी होती है और अव्यवस्था के साथ मर जाती है। ~ विल डुरान्ट
- भारत हमारी संपूर्ण (मानव) जाति की जननी है तथा संस्कृत यूरोप के सभी भाषाओं की जननी है: भारतमाता हमारे दर्शनशास्त्र की जननी है, अरबॊं के रास्ते हमारे अधिकांश गणित की जननी है, बुद्ध के रास्ते इसाईयत मे निहित आदर्शों की जननी है, ग्रामीण समाज के रास्ते स्व-शाशन और लोकतंत्र की जननी है। अनेक प्रकार से भारत माता हम सबकी माता है। ~ विल्ल डुरान्ट, अमरीकी इतिहासकार
- विज्ञान हमे ज्ञानवान बनाता है लेकिन दर्शन (फिलासफी) हमे बुद्धिमान बनाता है। ~ विल्ल डुरान्ट
- इस जीवन का प्रथम लक्ष्य है दूसरों की सहायता करना। और यदि आप दूसरों की सहायता नहीं कर सकते तो कम से कम उन्हें आहत तो न करें। ~ दलाई लामा
- हम धर्म और चिंतन के बिना रह सकते हैं किन्तु मानवीय प्रेम के बिना नहीं। ~ दलाई लामा
- खुशी अपने आप नहीं मिलती। यह आपके अपने कर्मों से ही आती है। ~ दलाई लामा
- जब तक हम अपने आप से सुलह नहीं कर लेते तब तक हम दुनिया से भी सुलह नहीं कर सकते। ~ दलाई लामा
- सहिष्णुता के अभ्यास में आपका शत्रु ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होता है। ~ दलाई लामा
- मैं इस आसान धर्म में विश्वास रखता हूं। मन्दिरों की कोई आवश्यकता नहीं; जटिल दर्शनशास्त्र की कोई आवश्यकता नहीं। हमारा मस्तिष्क, हमारा हृदय ही हमारा मन्दिर है; और दयालुता जीवन-दर्शन है। ~ दलाई लामा
- जब आप कुछ गंवा बैठते हैं, तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं। ~ दलाई लामा
- प्रत्येक उतकृष्ट कार्य पहले पहल असम्भव होता है। ~ थॉमस कार्लेले
- अंतर्दृष्टि के बिना ही काम करने से अधिक भयानक दूसरी चीज नहीं है। ~ थामस कार्लाइल
- सारी चीजों के बारे मे कुछ-कुछ और कुछेक के बारे मे सब कुछ सीखने कीकोशिश करनी चाहिये। ~ थामस ह. हक्सले
- जीवन के आरम्भ में ही कुछ असफलताएँ मिल जाने का बहुत अधिक व्यावहारिक महत्व है। ~ हक्सले
- हर किसी पर विश्वास कर लेना खतरनाक है; किसी पर भी विश्वास न करना बहुत खतरनाक है। ~ अब्राहम लिंकन
- यदि शांति पाना चाहते हो, तो लोकप्रियता से बचो। ~ अब्राहम लिंकन
- मुझे एक पेड़ काटने के लिए यदि आप छह घंटे देते हैं तो मैं पहले चार घंटे अपनी कुल्हाड़ी की धार बनाने में लगाऊँगा। ~ अब्राहम लिंकन
- चरित्र एक वृक्ष है और मान एक छाया। हम हमेशा छाया की सोचते हैं; लेकिन असलियत तो वृक्ष ही है। ~ अब्राहम लिंकन
- अपने विरोधियो से मित्रता कर लेना क्या विरोधियों को नष्ट करने के समान नहीं है? ~ अब्राहम लिंकन
- इंसान जितना अपने मन को मना सके उतना खुश रह सकता है। ~ अब्राहम लिंकन
- जिस प्रकार मैं एक गुलाम नहीं बनना चाहता, उसी प्रकार मैं किसी गुलाम का मालिक भी नहीं बनना चाहता. यह सोच लोकतंत्र के सिद्धांत को दर्शाती है। ~ अब्राहम लिंकन
- उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है जो सहायता करने की भावना रखता है। ~ अब्राहम लिंकन
- मुझे अधिक संबंध इस बात से नहीं है कि आप असफ़ल हुए, बल्कि इस बात से कि आप अपनी असफलता से कितने संतुष्ट है। ~ अब्राहम लिंकन
- जब तुम्हारे खुद के दरवाजे की सीढ़ियाँ गंदी हैं तो पड़ोसी की छत पर पड़ी गंदगी का उलाहना मत दीजिए। ~ कनफ़्यूशियस
- बुद्धि का अर्जन हम तीन तरीकों से कर सकते हैं: प्रथम, चिंतन से, जो कि उत्तम है; द्वितीय, दूसरों से सीखकर, जो सबसे आसान है; और तृतीय, अनुभव से, जो सबसे कठिन है। ~ कन्फ़्यूशियस
- ऐसे पेशे का चयन करें जो आपको दिलचस्प लगता हो, और आपको अपने जीवन में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा। ~ कंफ्यूशियस
- जो व्यक्ति दूसरों की भलाई चाहता है, वह अपनी भलाई को सुनिश्चित कर लेता है। ~ कंफ्यूशियस
- जब यह साफ हो कि लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, तो लक्ष्यों में फेरबदल न करें, बल्कि अपनी प्रयासों में बदलाव करें। ~ कंफ्यूशिअस
- श्रेष्ठ व्यक्ति बोलने में संयमी होता है लेकिन अपने कार्यों में अग्रणी होता है। ~ कंफ्यूशियस
- लोग अक्सर कहते हैं कि प्रेरक विचारों से कुछ नहीं होता। हाँ भाई, वैसे तो नहाने से भी कुछ नहीं होता, तभी तो हम इसे रोज़ करने की सलाह देते हैं। ~ ज़िग ज़िगलर
- एकाग्र-चिन्तन वांछित फल देता है। ~ जिग जिग्लर
- हम क्या सोचते हैं, क्या जानते हैं, और किसमें विश्वास करते हैं – अंततः ये बातें मायने नहीं रखतीं. हम क्या करते हैं वही महत्वपूर्ण है। ~ जॉन रस्किन
- जब किसी कार्य में रुचि और उसे करने के हुनर का संगम हो, तो उत्कृष्टता स्वाभाविक है। ~ जॉन रस्किन
- जब हम निर्माण करें, तो ऐसा सोच कर करें कि यह हमेशा हमेशा के लिए है। ~ जॉन रस्किन
- स्वास्थ्य के संबंध में, पुस्तकों पर भरोसा न करें। छपाई की एक गलती जानलेवा भी हो सकती है। ~ मार्क ट्वेन
- अगर आप सच बोलते हैं, तो आप को ज्यादा कुछ याद रखने की ज़रूरत नहीं। ~ मार्क ट्वेन
- उन लोगों से दूर रहें जो आप आपकी महत्वकांक्षाओं को तुच्छ बनाने का प्रयास करते हैं। छोटे लोग हमेशा ऐसा करते हैं, लेकिन महान लोग आपको इस बात की अनुभूति करवाते हैं कि आप भी वास्तव में महान बन सकते हैं। ~ मार्क ट्वेन
- देरी से प्राप्त की गई सम्पूर्णता की तुलना में निरन्तर सुधार बेहतर होता है। ~ मार्क टवैन
- भारत मानव जाति का पलना है, मानव-भाषा की जन्मस्थली है, इतिहास की जननी है, पौराणिक कथाओं की दादी है, और प्रथाओं की परदादी है। मानव इतिहास की हमारी सबसे कीमती और सबसे ज्ञान-गर्भित सामग्री केवल भारत में ही संचित है। ~ मार्क ट्वेन
- क्रोध एक तेजाब है जो उस बर्तन का अधिक अनिष्ट कर सकता है जिसमें वह भरा होता है न कि उसका जिस पर वह डाला जाता है। ~ मार्क ट्वेन
- मैं नही जानता कि सफलता की सीढी क्या है; पर असफला की सीढी है, हर किसी को प्रसन्न करने की चाह। ~ बिल कोस्बी
- मुझे सफलता का उपाय नहीं मालूम लेकिन यह मालूम है कि सब को खुश करने का प्रयत्न असफलता का उपाय है। ~ बिल कोस्बी
- सफल होने के लिए ज़रूरी है कि आप में सफलता की आस असफलता के डर से कहीं अधिक हो। ~ बिल कोस्बी
- क्या आप जानना चाहते हैं कि आप कौन हैं? तो किसी से पूछिये मत। कार्य करना शुरू कर दें। आपका कार्य आपको परिभाषित एवं चित्रित कर देगा। ~ थॉमस जेफर्सन
- विनम्र तो सबके साथ रहें, लेकिन घनिष्ठ कुछ एक के साथ ही। ~ थॉमस जैफरसन
- बुद्धिमत्ता की पुस्तक में ईमानदारी पहला अध्याय है। ~ थॉमस जैफर्सन
- खाली दिमाग को खुला दिमाग बना देना ही शिक्षा का उद्देश्य है। ~ फ़ोर्ब्स
- कम्प्यूटर को प्रोग्राम करने के लिये संस्कृत सबसे सुविधाजनक भाषा है। ~ फोर्ब्स पत्रिका (जुलाई, 1987)
- भूले नहीं कि जीवन का व्यवसाय व्यवसाय नहीं बल्कि जीवन है। ~ बी सी फोर्ब्स
- यदि हम असफलता से शिक्षा प्राप्त करते हैं तो वह सफलता ही है। ~ मैल्कम फोर्ब्स
- अव्यवस्था से जीवन का प्रादुर्भाव होता है, तो अनुक्रम और व्यवस्थाओं से आदत। ~ हेनरी एडम्स
- जो भी प्रतिभा आपके पास है उसका इस्तेमाल करें। जंगल में नीरवता होती यदि सबसे अच्छा गीत सुनाने वाली चिड़िया को ही चहचहाने की अनुमति होती। ~ हेनरी वान डायक
- विकल्पों की अनुपस्थिति मस्तिष्क को बड़ी राहत देती है। ~ हेनरी किसिंजर
- विकल्पों का न होना बुद्धि को बढ़िया ढंग से परिमार्जित कर देता है। ~ हेनरी ए किसिंगर, नोबेल विजेता व भूतपूर्व अमरीकी विदेश मंत्री
- सब कुछ स्पष्ट होने पर ही निर्णय लेने का आग्रह जो पालता है, वह कभी निर्णय नहीं ले पाता। ~ हेनरी फ़्रेडरिक आम्येल (1821-1881), स्विस कवि एवं दार्शनिक
- जब तक किसी व्यक्ति द्वारा अपनी संभावनाओं से अधिक कार्य नहीं किया जाता है, तब तक उस व्यक्ति द्वारा वह सब कुछ नहीं किया जा सकेगा जो वह कर सकता है। ~ हेनरी ड्रम्मन्ड
- जब कोई व्यक्ति ठीक काम करता है, तो उसे पता तक नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है पर गलत काम करते समय उसे हर क्षण यह ख्याल रहता है कि वह जो कर रहा है, वह गलत है। ~ गेटे
- यदि आप को 100 रूपए बैंक का ऋण चुकाना है तो यह आपका सिरदर्द है। और यदि आप को 10 करोड़ रुपए चुकाना है तो यह बैंक का सिरदर्द है। - पाल गेटी
- सही किताब वह नहीं है जिसे हम पढ़ते हैं – सही किताब वह है जो हमें पढ़ता है। ~ डबल्यू एच ऑदेन
- धनवान आदमी और कुछ नहीं, सिर्फ धन-दौलत के साथ एक गरीब आदमी ही होता है। ~ डब्ल्यू. सी. फील्ड
- शिक्षा किसी घड़े को भरने जैसा नहीं है, यह तो अग्नि प्रज्ज्वलित करने जैसा है। ~ डब्लू बी यीट्स
- सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप चौबीस घण्टे मे कितने प्रयोग कर पाते है। ~ एडिशन
- हम सभी रोज़ कुछ-न-कुछ सीखते हैं। और ज्यादातर हम यही सीखते हैं कि पिछले दिन हमने जो सीखा था वह गलत था। ~ बिल वौगेन
- सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहेंगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी। ~ विल रोजर्स
- सफलता की गिनती यह नहीं कि आप खुद कितने ऊंचे तक उठे हैं बल्कि इसमें कि आप अपने साथ कितने लोगों को लाएँ हैं। ~ विल रॉस
- आप के आसपास के लोगों में से कोई भी जब आप के मानदंडों पर खरा न उतरे तो मान लीजिए कि अपने मानदंडों को फिर से परख लेने का समय आ गया है। ~ बिल लेमली
- हर इंसान मरता है। लेकिन कोई एक ही जीता है। ~ विलियम वालेस
- कठिनाईयों का अर्थ आगे बढ़ना है, न कि हतोत्साहित होना. मानवीय भावना का अर्थ द्वन्द्व से और अधिक मजबूत होना होता है। ~ विलियम एल्लेरी चैन्निंग
- भाग्य संयोग का विषय नहीं है. यह चयन का विषय है. यह कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसके लिए प्रतीक्षा की जाए; यह तो वह वस्तु है जिसे प्राप्त किया जाना चाहिए। ~ विलियम जेन्निंग्स ब्रायन
- किसी काम को करने का अधिकार आप को है, पर इस बात का मतलब यह नहीं होता कि वह करना सही भी है। ~ विलियम सेफ़ायर
- अपने डैनों के ही बल उड़ने वाला कोई भी परिंदा बहुत ऊंचा नहीं उड़ता। ~ विलियम ब्लेक (1757-1827), अंग्रेज़ कवि व कलाकार
- जब तक आप ढूंढते रहेंगे, समाधान मिलते रहेंगे। ~ जॉन बेज
- उच्च कर्म महान मस्तिष्क को सूचित करते हैं। ~ जान फ़्लीचर
- किसी भी व्यक्ति का अतीत जैसा भी हो, भविष्य सदैव बेदाग होता है। ~ जान राइस
- प्रत्येक व्यक्ति को सफलता प्रिय है लेकिन सफल व्यक्तियों से सभी लोग घृणा करते हैं। ~ जान मैकनरो
- अपने दुश्मनों को माफ कर दें, लेकिन उनके नाम कभी न भूलें। ~ जॉन एफ कैनेडी
- विवाह करने से पहले मेरे पास बच्चों को पालने के छः सिद्धांत थे. अब मेरे पास छः बच्चे हैं पर सिद्धांत एक भी नहीं। ~ जॉन विल्मोट
- जब तक उम्मीद की जगह अफ़सोस नहीं ले लेता, तब तक इंसान वृद्ध नहीं होता। ~ जॉन बैरिमोर
- अज्ञानता और विचारहीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े कारण हैं। ~ जॉन टिलोटसन
- स्वास्थ्य की हानि होने पर न तो प्रेम, न ही सम्मान, न ही धन-दौलत और न ही बल द्वारा हृदय को खुशी मिल सकती है। ~ जॉन गे
- साहस और दृढ़ निश्चय जादुई तावीज़ हैं जिनके आगे कठिनाईयां दूर हो जाती हैं और बाधाएं उड़न-छू हो जाती है। ~ जॉन क्विंसी एडम्स
- सिद्धांत न त्यागें... चाहे ऐसा करने वाले आप अकेले ही क्यों न हों। ~ जॉन एडम्स
- अपने प्रत्येक दिन को सर्वोत्कृष्ट बनाएं। ~ जॉन वुडन
- एकाग्रता ही सभी नश्वर सिद्धियों का शाश्वत रहस्य है। ~ स्टीफन जेविग
- सही प्रश्न पूछना मेधावी बनने का मार्ग है। ~ स्टीनमेज
- इतने अच्छे बने कि आपकी उपेक्षा करने का किसी में साहस ही न हो। ~ स्टीव मार्टिन
- गुणवत्ता की कसौटी बनें. कई लोग ऐसे वातावरण के अभ्यस्त नहीं होते जहां उत्कृष्टता अपेक्षित होती है। ~ स्टीव जॉब्स
- मैं अपने जीवन को एक पेशा नहीं मानता. मैं कर्म में विश्वास रखता हूं. मैं परिस्थितियों से शिक्षा लेता हूं. यह पेशा या नौकरी नहीं है - यह तो जीवन का सार है। ~ स्टीव जॉब्स, संस्थापक, एप्पल
- ज्ञान प्राप्ति से अधिक महत्वपूर्ण है अलग तरह से बूझना या सोचना। ~ डेविड बोम (1917-1992)
- यदि आपको सफलता की अपेक्षा है तो इसका लक्ष्य न बनाएं; अपितु वही करें जो आपको प्रिय है और विश्वास रखें और स्वाभाविक रूप से आप इसे हासिल कर सकेगें। ~ डेविड फ्रास्ट
- गेंद को दो रन के लिए सरकाइए मत. उसे मैदान से बाहर पहुँचाने के लिए निशाना साधिए| अमर व्यक्तियों के साथ का लक्ष्य बनाइए। ~ डेविड ऑगिल्वी
- आपके विचार आपके भाग्य के निर्माता है। ~ डेविड ओ. मैके
- मैंने पाया है कि सुख लगभग हर बार कठोर श्रम की प्रतिक्रिया ही होता है। ~ डेविड ग्रेसन
- दिमाग पैराशूट के समान है, वह तभी कार्य करता है जब खुला हो। ~ जेम्स देवर
- सुविचरों से सुफल उपजते हैं और कुविचारों से कुफल। ~ जेम्स एलन
- विवाह उनसे न करें जिनके साथ आप रह सकते हैं; विवाह उनसे करें जिनके बिना आप नहीं रह सकते। ~ जेम्स डॉब्सन
- गलतियां खोज का स्रोत होती हैं। ~ जेम्स जोयस
- यदि कोई लडकी लज्जा का त्याग कर देती है तो अपने सौन्दर्य का सबसे बडा आकर्षण खो देती है। ~ सेंट ग्रेगरी
- पुरुष के लिए प्रेम उसके जीवन का एक अलग अंग है पर स्त्री के लिए उसका संपूर्ण अस्तित्व है। ~ लार्ड बायरन
- दुनिया में सिर्फ दो सम्पूर्ण व्यक्ति हैं – एक मर चुका है, दूसरा अभी पैदा नहीं हुआ है।
- प्रसिद्धि व धन उस समुद्री जल के समान है, जितना ज़्यादा हम पीते हैं, उतने ही प्यासे होते जाते हैं।
- यदि आपको रास्ते का पता नहीं है, तो जरा धीरे चलें। महान ध्येय (लक्ष्य) महान मस्तिष्क की जननी है। ~ इमन्स
- क्लोज़-अप में जीवन एक त्रासदी (ट्रेजेडी) है, तो लंबे शॉट में प्रहसन (कॉमेडी)। ~ चार्ली चेपलिन
- आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। ~ मार्क ऑरेलियस अन्तोनियस
- हमेशा बत्तख की तरह व्यवहार रखो। सतह पर एकदम शांत, परंतु सतह के नीचे दीवानों की तरह पैडल मारते हुए। ~ जेकब एम ब्रॉदे
- दृढ़ निश्चय ही विजय है, जब आपके पास कोई पैसा नहीं होता है तो आपके लिए समस्या होती है भोजन का जुगाड़| जब आपके पास पैसा आ जाता है तो समस्या सेक्स की हो जाती है, जब आपके पास दोनों चीज़ें हो जाती हैं तो स्वास्थ्य समस्या हो जाती है और जब सारी चीज़ें आपके पास होती हैं, तो आपको मृत्यु भय सताने लगता है। ~ जे पी डोनलेवी
- पुस्तक एक बग़ीचा है जिसे जेब में रखा जा सकता है, किताबों को नहीं पढ़ना किताबों को जलाने से बढ़कर अपराध है। ~ रे ब्रेडबरी
- श्रेष्ठ आचरण का जनक परिपूर्ण उदासीनता ही हो सकती है। ~ काउन्ट रदरफ़र्ड
- प्रत्येक मनुष्य में तीन चरित्र होता है| एक जो वह दिखाता है, दूसरा जो उसके पास होता है, तीसरी जो वह सोचता है कि उसके पास है। ~ अलफ़ॉसो कार
- अनेक लोग वह धन व्यय करते हैं जो उनके द्वारा उपार्जित नहीं होता, वे चीज़ें ख़रीदते हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती, उनको प्रभावित करना चाहते हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते। ~ जानसन
- कोई भी वस्तु निरर्थक या तुच्छ नही है। प्रत्येक वस्तु अपनी स्थिति मे सर्वोत्कृष्ट है। ~ लांगफेलो
- भूलना प्रायः प्राकृतिक है जबकि याद रखना प्रायः कृत्रिम है। ~ रत्वान रोमेन खिमेनेस
- अपनी आंखों को सितारों पर टिकाने से पहले अपने पैर जमीन में गड़ा लो। ~ थियोडॉर रूज़वेल्ट
- प्रेम वह सर्व-कुंजी (मास्टर की) है जो खुशियों के दरवाजे को खोलता है। ~ ओलिव्हर वेन्डेल होम्स
- कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता। ~ थोमस डेविस
- हर कोई इस संसार को बदल डालने के विषय में सोचता है किन्तु स्वयं को बदल डालने के विषय में कोई भी नहीं सोचता। ~ लियो टॉल्स्टाय
- चोट करने के लिए लोहे के गरम होने की प्रतीक्षा मत कीजिए, चोट मार-मार कर लोहे को गरम कर दीजिए। ~ स्प्रेग
- प्रत्येक क्षण एक अनुभव है। ~ जेक रॉबर्ट्स
- विश्व के सर्वोत्कॄष्ट कथनों और विचारों का ज्ञान ही संस्कृति है। ~ मैथ्यू अर्नाल्ड
- तालाब शांत है इसका अर्थ यह नहीं कि इसमें मगरमच्छ नहीं हैं। ~ माले
- सूर्य की तरफ मुँह करो और तुम्हारी छाया तुम्हारे पीछे होगी। ~ माओरी
- जब मैं किसी नारी के सामने खड़ा होता हूँ तो ऐसा प्रतीत होता है कि ईश्वर के सामने खड़ा हूँ। ~ एलेक्जेंडर स्मिथ
- अपनी गलती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है। इससे दूसरे शब्दों में यही प्रमाणित होता है कि कल की अपेक्षा आज आप अधिक समझदार हैं। ~ अलेक्जेन्डर पोप
- कविता में कोई पैसा नहीं है. परंतु पैसा में भी तो कविता नहीं है। ~ रॉबर्ट ग्रेव्स
- बुद्धिमानो की बुद्धिमता और बरसों का अनुभव सुभाषितों में संग्रह किया जा सकता है। ~ आईजक दिसराली
- अच्छे मित्रों को पाना कठिन, वियोग कष्टकारी और भूलना असम्भव होता है। ~ रैन्डाल्फ
- किसी दूसरे को अपना स्वप्न बताने के लिए लोहे का ज़िगर चाहिए होता है। ~ एरमा बॉम्बेक
- ‘भय’ और ‘घृणा’ ये दोनों भाई-बहन लाख बुरे हों पर अपनी मां बर्बरता के प्रति बहुत ही भक्ति रखते हैं। जो कोई इनका सहारा लेना चाहता है, उसे ये सब से पहले अपनी मां के चरणों में डाल जाते हैं। ~ बर्ट्रेंड रसेल
- जो कभी भी कहीं असफल नही हुआ वह आदमी महान नही हो सकता। ~ हर्मन मेलविल
- असफलता आपको महान कार्यों के लिये तैयार करने की प्रकृति की योजना है। ~ नैपोलियन हिल
- हार का स्वाद मालूम हो तो जीत हमेशा मीठी लगती है। ~ माल्कम फोर्बस
- रुपए ने कहा, मेरी फिक्र न कर – पैसे की चिन्ता कर। ~ चेस्टर फ़ील्ड
- गरीब वह है जिसकी अभिलाषायें बढी हुई हैं। ~ डेनियल
- कोई छोटी-छोटी योजनाएं न बनाएं; उनमें मनुष्य को प्रेरित करने का कोई जादु नहीं समाया होता..... बड़ी योजनाएं बनाएं, उच्च आशा रखें और काम करें। ~ डैनियल एच. बर्नहम
- अच्छी व्यवस्था ही सभी महान कार्यों की आधारशिला है। ~ एडमन्ड बुर्क
- आत्मविश्वास बढाने की यह रीति है कि वह का करो जिसको करते हुए डरते हो। ~ डेल कार्नेगी
- मुस्कराओ, क्योकि हर किसी में आत्म्विश्वास की कमी होती है, और किसी दूसरी चीज की अपेक्षा मुस्कान उनको ज्यादा आश्वस्त करती है। ~ एन्ड्री मौरोइस
- जो प्रश्न पूछता है वह पाँच मिनट के लिये मूर्ख बनता है लेकिन जो नही पूछता वह जीवन भर मूर्ख बना रहता है। ~ रुडयार्ड किपलिंग
- मैं यह जानने के लिये लिखता हूँ कि मैं सोचता क्या हूँ। ~ ग्राफिटो
- दुःखी होने पर प्रायः लोग आंसू बहाने के अतिरिक्त कुछ नहीं करते लेकिन जब वे क्रोधित होते हैं तो परिवर्तन ला देते हैं। ~ माल्कम एक्स
- नेतृत्व का रहस्य है, आगे-आगे सोचने की कला। ~ मैरी पार्कर फोलेट
- श्रम के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती है। ~ मैरी केस
- ज्ञान की अपेक्षा अज्ञान ज्यादा आत्मविश्वास पैदा करता है। ~ चार्ल्स डार्विन
- ऐसा व्यक्ति जो एक घंटे का समय बरबाद करता है, उसने जीवन के मूल्य को समझा ही नहीं है। ~ चार्ल्स डारविन
- अपनी याददास्त के सहारे जीने के बजाय अपनी कल्पना के सहरे जिओ। ~ लेस ब्राउन
- सर्वोत्तम मानव मस्तिष्क की पहचान है, किन्हीं दो पूर्णतः विपरीत विचार धाराऒं को साथ-साथ ध्यान में रखते हुए भी स्वतंत्र रूप से कार्य करने की क्षमता का होना। ~ स्काट फिट्जेराल्ड
- आरम्भ कर देना ही आगे निकल जाने का रहस्य है। ~ सैली बर्जर
- मानव के कर्म ही उसके विचारों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है। ~ लाक
- एक समय मे केवल एक काम करना बहुत सारे काम करने का सबसे सरल तरीका है। ~ सैमुएल स्माइल
- दान देने में किसी प्रकार का भय या प्रतिफल की आकांक्षा की भावना हो तो वह दान नहीं है। ~ रिचर्ड रेनॉल्ड्स
- शिक्षा, राष्ट्र की सस्ती सुरक्षा है। ~ बर्क
- विवेक की सबसे प्रत्यक्ष पहचान, सतत प्रसन्नता है। ~ मान्तेन
- भविष्य के बारे में पूर्वकथन का सबसे अच्छा तरीका भविष्य का निर्माण करना है। ~ डा. शाकली
- दो आदमी एक ही वक्त जेल की सलाखों से बाहर देखते हैं, एक को कीचड़ दिखायी देता है और दूसरे को तारे ~ फ्रेडरिक लेंगब्रीज
- सम्पूर्णता (परफ़ेक्शन) के नाम पर घबराइए नहीं| आप उसे कभी भी नहीं पा सकते। ~ सल्वाडोर डाली
- सही या गलत कुछ भी नहीं है – यह तो सिर्फ सोच का खेल है, पूरी इमानदारी से जो व्यक्ति अपना जीविकोपार्जन करता है, उससे बढ़कर दूसरा कोई महात्मा नहीं है। ~ लिन यूतांग
- जब मुझे भूख लगती है तो खा लेता हूँ और जब थक जाता हूँ तो लेट जाता हूँ। मूर्ख मुझपर हंस सकते हैं पर ज्ञानीजन मेरी बातों का अर्थ समझते हैं। ~ लिन-ची
- अपने विचारों पर ध्यान दो, वे शब्द बन जाते हैं। अपने शब्दों पर ध्यान दो, वे क्रिया बन जाते हैं. अपनी क्रियाओं पर ध्यान दो, वे आदत बन जाती हैं। अपनी आदतों पर ध्यान दो, वे तुम्हारा चरित्र बनाती हैं। अपने चरित्र पर ध्यान दो, वह तुम्हारी नियति का निर्माण करता है। ~ लाओ-त्जु
- हजार मील का सफर भी एक कदम से ही आरंभ होता है। ~ लाओ त्ज़ु
- अंतर्दृष्टि का स्नेहमय संवाद है हास्य। ~ लियो रोस्टेन
- झूठ का कभी पीछा मत करो। उसे अकेला छोड़ दो। वह अपनी मौत खुद मर जायेगा। ~ लीमैन बीकर
- आंदोलन से विद्रोह नहीं पनपता बल्कि शांति कायम रहती है। ~ वेडेल फिलिप्स
- अच्छा ही होगा यदि आप हमेशा सत्य बोलें, सिवाय इसके कि तब जब आप उच्च कोटि के झूठे हों। ~ जेरोम के जेरोम
- संयम और श्रम मानव के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं। श्रम से भूख तेज होती है और संयम अतिभोग को रोकता है। ~ रूसो
- यह मत मानिये की जीत ही सब कुछ है, अधिक महत्त्व इस बात का है, की आप किसी आदर्श के लिए संघर्षरत हों! यदि आप आदर्श पर ही नहीं डट सकते, तो जीतोगे क्या? ~ लेन कर्कलैंड
- जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने वश में कर लेता है, वह दूसरों के क्रोध से (फलस्वरूप) स्वयमेव बच जाता है। ~ सुकरात
- साहस भय की अनुपस्थिति नहीं है। यह तो इस निर्णय तक पहुँचने का बोध है कि कुछ है जो भय से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। ~ एम्ब्रोस रेडमून
- जिस आदमी के पास सिर्फ हथौड़ा होता है उसे अपने सामने आने वाली हर चीज़ कील ही दीखती है। ~ अब्राहम मासलो
- तीसरे दर्जे का दिमाग बहुमत के जैसी सोच रखने पर खुश होता है। दूसरे दर्जे का दिमाग अल्पमत के जैसी सोच रखने पर खुश होता है। और पहले दर्जे का दिमाग सिर्फ सोचने पर ही खुश हो जाता है। ~ ए ए मिलन
- मैं सैकड़ों ज्योतिषियों और तांत्रिकों के यहाँ गया और उन्होंने मुझे हजारों बातें बताईं। पर उनमें से एक भी मुझे यह नहीं बता सका कि मैं एक पुलिसवाला हूँ जो उन्हें गिरफ्तार करने आया है। ~ न्यूयॉर्क पुलिसमैन
- लंबा पत्र लिखने के लिए माफी चाहता हूँ पर इसे छोटा करने के लिए मेरे पास समय नहीं था। ~ ब्लेज़ पास्कल
- किसी सूअर से कुश्ती मत करो. तुम दोनों गंदगी में लोटोगे पर इसमें मज़ा सिर्फ सूअर को ही आएगा। ~ केल यार्बोरो
- चूहादौड़ में अगर आप जीत भी जायेंगे तो भी चूहा ही तो कहलायेंगे। ~ लिली टॉमलिन
- ऐसा कोई युग कभी नहीं रहा जिस में अतीत का गुणगान और वर्तमान पर विलाप न किया गया हो। ~ लिलियन आइक्लर वॉटसन
- प्यार कभी निष्फल नहीं होता, चरित्र कभी नहीं हारता और धैर्य व दृढ़ता से सपने अवश्य सच हो जाते हैं। - पीट मेराविच
- हर दिन मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन है, यह मेरी जिन्दगी है, मेरे पास यह क्षण दुबारा नहीं होगा। - बर्नी सीगल
- जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिये कामना करते हैं, यह तो वैसी बन जाती है, जैसा आप इसे बनाते हैं। - एंथनी रयान
- जो स्वयं संयमित व नियंत्रित है उसे, व्यर्थ में और अधिक नियंत्रित नहीं करना चाहिये, जो अभी अनियंत्रित है, उसी को नियंत्रित किया जाना चाहिए। - अथर्ववेद
- यदि कोई अपने धन को ज्ञान अर्जित करने में खर्च करता है तो उससे उस ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता, ज्ञान के लिये किये गये निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है। - बेंजामिन फ्रेंकलिन
- प्रयत्न देवता की तरह है जबकि भाग्य दैत्य की भांति, ऐसे में प्रयत्न देवता की उपासना करना ही श्रेष्ठ काम है। - समर्थ गुरू रामदास
- कुछ लोग चाहे जितने बूढ़े हो जाएं उनकी, सुन्दरता नहीं मिटती, यह बस उनके चेहरों से उतरकर उनके दिलों में आ बसती है। - मार्टिन बक्सबाम
- आप जिस कार्य को कर रहे हैं, उस पर पूरे, मनोयोग से ध्यान केन्द्रित करें। सूर्य की किरणों से उस समय तक अग्नि प्रज्वलित नहीं होती जब तक उन्हें केन्द्रित नहीं किया जाता। - अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
- जीवन वैसे ही बहुत छोटा है, लेकिन हम समय की अंधाधुंध बर्बादी करके इसे और भी छोटा कर देते हैं। - विक्टर ह्यूगो
- जीवन की उन सीमाओं को छोड़ कर, कोई और सीमाएं नहीं हैं, जिन्हें आप खुद तय करते हैं। - लेस ब्राउन
- सत्ता की महत्ता तो मोहक भी बहुत होती है, एक बार हांथ में आने पर और कंटीली होने पर भी छोड़ी नहीं जाती। - वृंदावनलाल वर्मा
- आशा अमर है उसकी आराधना कभी निष्फल नहीं होती। - महात्मा गांधी
- जब कोई प्रतिभाशाली हस्ती इस संसार में आती है तो उसे इस लक्षण से पहचाना जा सकता है तमाम मूर्ख उसके खिलाफ उठकर खड़े हो जाते हैं। - स्विफ्ट
- मानवता प्रकाश की वह नदी है जो सीमित से असीम की ओर बहती है। - खलील जिब्रान
- इच्छा रूपी समुद्र सदा अतृप्त रहता है उसकी मांगे ज्यों-ज्यों पूरी की जाती हैं, त्यों-त्यों और गर्जन करता है। - स्वामी विवेकानन्द
- शरीर-बल से प्राप्त सत्ता मानव देह की, तरह क्षणभंगुर रहेगी, जबकि आत्मबल से प्राप्त सत्ता अजर-अमर। - महात्मा गांधी
- मन ज्यों-ज्यों हिंसा से दूर हटता है, त्यों-त्यों दुख शांत हो जाता है। - महात्मा बुद्ध
- सत्य से सूर्य तपता है, सत्य से आग जलती है,सत्य से वायु बहती है सब कुछ सत्य में ही प्रतिष्ठित है। - वेदव्यास
- व्यक्ति को हानि, पीड़ा और चिंताएं, उसकी किसी आंतरिक दुर्बलता के कारण होती है, उस दुर्बलता को दूर करके कामयाबी मिल सकती है। - स्वामी रामतीर्थ
- बल की शिकायतें सब सुनते हैं, निर्बल की फरियाद कोई नहीं सुनता। - प्रेमचन्द
- जो कला आत्मा को आत्मदर्शन की शिक्षा नहीं देती, वह कला नहीं है। - महात्मा गांधी
- जिस तरह उबलते हुए पानी में हम अपना, प्रतिबिम्ब नहीं देख सकते उसी तरह क्रोध की अवस्था में यह नहीं समझ पाते कि हमारी भलाई किस बात में है। - महात्मा बुद्ध
- न रगड़ के बिना रत्न पर पालिश होती है, न कठिनाइयों के बिना मानव में पूर्णता आती है। - लाओत्सेज
- गरीब वह नहीं जिसके पास कम है, बल्कि धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे अधिक गरीब है। - विनोबा भावे
- जो अप्राप्त वस्तु के लिए चिंता नहीं करता और प्राप्त वस्तु के लिए सम रहता है, वह संतुष्ट कहा जा सकता है। - महोपनिषद
- आत्मसंयम, अनुशासन और बलिदान के बिना राहत या मुक्ति की आशा नहीं की जा सकती। - महात्मा गांधी
- जल से शरीर शुद्ध होता है, मन से सत्य शुद्ध होता है, विद्या और तप से भूतात्मा तथा ज्ञान से बुद्धि शुद्ध होती है। - मनुस्मृति
- शेष ऋण, शेष अग्नि, तथा शेष रोग पुन: पुन: बढ़ते हैं, अत: इन्हें शेष नहीं छोड़ना चाहिये। - अज्ञात
- ताकतवर होने के लिए अपनी शक्ति में भरोसा रखना जरूरी है, वैसे व्यक्तियों से अधिक कमजोर कोई नहीं होता जिन्हें अपने सामर्थ्य पर भरोसा नहीं। - स्वामी दयानंद सरस्वती
- मूर्खों से बहस करके कोई भी व्यक्ति, बु्द्धिमान नहीं कहला सकता, मूर्ख पर विजय पाने का एकमात्र उपाय यही है कि उसकी ओर ध्यान नहीं दिया जाए। - संत ज्ञानेश्वर
- लोभी को पूरा संसार मिल जाए तो भी वह, भूखा रहता है, लेकिन संतोषी का पेट, एक रोटी से ही भर जाता है। - शेख सादी
- दौलत से आदमी को जो सम्मान मिलता है, वह उसका नहीं, उसकी दौलत का सम्मान है। - प्रेमचन्द
- दरिद्रता सब पापों की जननी है, तथा लोभ उसकी सबसे बड़ी संतान है। - जयशंकर प्रसाद
- काहिली और मन की पवित्रता, एक साथ नहीं रह सकतीं। - महात्मा गांधी
- यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके साथ सच्चा व्यवहार करें तो आप खुद सच्चे बनें और अन्य लोगों से भी सच्चा व्यवहार करें। - महर्षि अरविन्द
- अशिक्षित रहने से पैदा न होना अच्छा है, क्योंकि अज्ञान सब बुराईयों का मूल हैं। - नेपोलियन बोनापार्ट
- सज्जन लोग स्वभाव से ही, स्वार्थ सिद्धि में आलसी और, परोपकार में दक्ष होते हैं। - भास
- गुणों से ही मानव की पहचान होती है, ऊंचे सिंहासन पर बैठने से नहीं। महल के उच्च शिखर पर बैठने के बावजूद कौवे का गरूड़ होना असंभव है। - चाणक्य
- समानता ही आजादी की आत्मा है, अगर समानता ही न हो तो आजादी निरर्थक है। - फ्रांसिस राईट
- सन्यास हृदय की एक दशा का नाम है, किसी ऊपरी नियम या वेशभूषा का नहीं। - श्रीमद् भगवदगीता
- इच्छा से दुख आता है, इच्छा से भय, आता है, जो इच्छाओं से मुक्त है वह न दुख जानता है न भय। - महात्मा गांधी
- हंसी मन की गांठे बड़ी आसानी से खोल देती है मेरे मन की भी और तुम्हारे मन की भी। - महात्मा गांधी
- बुरा व्यक्ति उस समय और भी बुरा हो जाता है जब वह अच्छा होने का ढोंग करता है। - फ्रांसिस बेकन
- उस मनुष्य की सम्पत्ति, जिसे लोग प्यार नहीं करते हैं, गांव के बीचों- बीच किसी विष-वृक्ष के फलने के समान है। - तिरूवल्लुवर
- जो नए सुधारों पर अमल नहीं, करेगा वह नए खतरों को न्यौता देगा। - फ्रांसिस बेकन
- शिक्षा की जड़े भले ही कड़वी हों, इसके फल मीठे होते हैं। - अरस्तू
- चरित्र वृक्ष के समान है तो प्रतिष्ठा, उसकी छाया है। हम अक्सर छाया के, बारे में सोचते हैं, जबकि असल, चीज तो वृक्ष ही है। - अब्राहम लिंकन
- मनुष्यता का एक पक्ष वह भी है, जहां वर्ण, धर्म और देश को भूलकर मनुष्य, मनुष्य के लिए प्यार करता हैं। - जयशंकर प्रसाद
- जो पढ़ता नहीं है, वह उस व्यक्ति से कतई बेहतर नहीं है जो अनपढ़ है। - मार्क ट्वेन
- अधिक धन सम्पन्न होने पर भी जो असंतुष्ट रहता है, वह निर्धन है, धन से रहित होने पर भी जो संतुष्ट है वह सदा धनी है। - अश्वघोष
- संतोष का वृक्ष कड़वा है, लेकिन इस पर लगने वाला फल मीठा होता है। - स्वामी शिवानन्द
- अच्छे कार्य करने के लिये किसी शुभ, अवसर की राह मत देखो, बल्कि छोटे- छोटे अवसरों से ही लाभ उठाओ......। - रिशर
- इस संसार में सबसे सुखी वही व्यक्ति है जो अपने घर में शांति पाता है.........। - गेटे
- सत्याग्रह बल प्रयोग के विपरीत होता है, हिंसा के सम्पूर्ण त्याग में ही सत्याग्रह की कल्पना की गई है......। - महात्मा गांधी
- कुल की प्रतिष्ठा भी विनम्रता और सद्व्यवहार से होती है, हेकड़ी और रूआब दिखाने से नहीं। - प्रेमचन्द
- जो सबके दिल को खुश कर देने वाली वाणी बोलता है, उसके पास दरिद्रता कभी नहीं फटक सकती....। - तिरूवल्लुवर
- अज्ञानी रहने से जन्म नहीं लेना अच्छा है, क्योंकि अज्ञान सब दुखों की जड़ है.....। - प्लेटो
- जीवन की जड़ संयम की भूमि में जितनी गहरी जमती है और सदाचार का जितना जल दिया जाता है उतना ही जीवन हरा भरा होता है..........। - दीनानाथ दिनेश
- जिस बंदे को पेट भर रोटी नहीं मिलती, उसके लिए मर्यादा और इज्जत ढोंग है। - प्रेमचंद
- हम दूसरों का अहंकार इसलिए सहन नहीं कर पाते क्योंकि उससे हमारा अपना अहंकार आहत होता है....। - ला रोशफूको
- बीस वर्ष की आयु में व्यक्ति का चेहरा प्रकृति की देन है, तीस वर्ष की आयु का चेहरा जिन्दगी के उतार-चढ़ाव की देन है, लेकिन पचास वर्ष वर्ष की आयु का चेहरा उसकी अपनी कमाई है......। - अष्टावक्र
- पाषाण के भीतर भी मधुर स्त्रोत होते हैं, उसमें मदिरा नहीं शीतल जल की धारा बहती है....। - जयशंकर प्रसाद
- मिलने पर मित्र का आदर करो, पीठ पीछे प्रशंसा करो और आवश्यकता के समय उसकी मदद करो। - अज्ञात
- जो पुस्तकें सबसे अधिक सोचने के लिए मजबूर करती हैं, वही तुम्हारी सबसे बड़ी सहायक हैं.......। - जवाहरलाल नेहरू
- चन्द्रमा अपना प्रकाश सम्पूर्ण आकाश में फैलाता है परन्तु अपना कलंक अपने ही पास रखता है। - रवीन्द्र
- मानव के सभी गुणों में साहस पहला गुण है, क्योंकि वह सभी गुणों की जिम्मेदारी लेता है। - चर्चिल
- दरिद्र व्यक्ति कुछ वस्तुएं चाहता है, विलासी बहुत सी और लालची सभी वस्तुएं चाहता है। - अज्ञात
- जो भारी कोलाहल में संगीत को सुन सकता है, वह महान उपलब्धि को प्राप्त करता है......। - अज्ञात
- जीवन में कोई चीज इतनी हानिकारक और खतरनाक नहीं जितना डांवा डोल स्थिति में रहना। - सुभाष चन्द्र बोस
- आंख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती, काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता, मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं, दिखता और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता। - चाणक्य
- मुस्कान पाने वाला मालामाल हो जाता है, पर देने वाला दरिद्र नहीं होता...........। - अज्ञात
- उड़ने की अपेक्षा जब हम झुकते हैं, तो विवेक के अधिक निकट होते हैं। - अज्ञात
- काम की समाप्ति संतोषप्रद हो तो परिश्रम की थकान याद नहीं रहती। - कालिदास
- कुछ लोग जिसे गलती से जीवन स्तर की बढ़ती कीमतें समझ लेते हैं, वह वास्तव में बढ़-चढ़कर जीने की कीमते होती हैं। - डग लारसन
- धन से नहीं, संतान से भी नहीं अमृत स्थिति की प्राप्ति केवल त्याग से ही होती है। - स्वामी विवेकानन्द
- रंग में वह जादू है जो रंगने वाले, भीगने वाले और देखने वाले तीनों के मन को विभोर कर देता है। - मुक्ता
- जिस व्यक्ति के हृदय में संगीत का स्पंदन नहीं है वह व्यक्ति कर्म और चिंतन द्वारा कभी महान नहीं बन सकता। - सुभाष चन्द्र बोस
- जिस त्याग से अभिमान उत्पन्न होता है, वह त्याग नहीं, त्याग से शांति मिलनी चाहिए, अंतत: अभिमान का त्याग ही सच्चा त्याग है। - विनोबा भावे
- बच्चे कोरे कपड़े की तरह होते हैं, जैसा चाहो वैसा रंग लो उन्हें निश्चित रंग में केवल डुबो देना पर्याप्त है। - सत्यसाईं बाबा
- धैर्यवान मनुष्य आत्मविश्वास की नौका पर सवार होकर आपत्ति की नदियों को सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं। - भर्तृहरि
- विजय गर्व और प्रतिष्ठा कि साथ आती है पर यदि उसकी रक्षा पौरूष के साथ न की जाय तो अपमान का जहर पिला कर चली जाती है। - मुक्ता
- खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है, आगे बढ़ते रहने की लगन का। - मुंशी प्रेमचंद
- धन से अच्छे गुण नहीं मिलते, धन अच्छे गुणों से मिलता है। - सुकरात
- प्रत्येक कार्य अपने समय से होता है, उसमें उतावली ठीक नहीं, जैसे पेड़ में कितना ही पानी डाला जाये पर फल वह अपने समय से ही देता है। - वृंद
- आज अध्ययन करना सब जानते हैं, पर क्या अध्ययन करना चाहिए यह कोई नहीं जानता। - जार्ज बर्नाड शॉ
- उत्तमता गुणों से आती है, ऊंचे आसन पर बैठ जाने से नहीं, महल के शिखर पर बैठने से कौआ गरूड़ नहीं हो जाता। - चाणक्य नीति
- जाति, धर्म अलग-अलग हो सकते हैं, और इबादत करने के तरीके भी भिन्न हो सकते हैं, लेकिन ईश्वर एक है। - अज्ञात
- सबसे ज्यादा बहादुर लोग ही बेहद, क्षमाशील तथा झगड़ों को टालने की कोशिश करने वाले होते हैं। - थैकरे
- ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए जहां, न आदर है, न जीविका, न मित्र, न परिवार और न ही ज्ञान की आशा। - विनोबा
- कड़ी मेहनत के बिना सफलता का प्रयास करना, तो ऐसा है जैसे आप वहां से फसल काटने की कोशिश कर रहे हों, जहां आपने फसल बोई ही नहीं है। - डेविड ब्लाए
- परोपकारी अपने कष्ट को नहीं देखता, क्योंकि वह परकष्ट जनित करूणा से ओत-प्रोत होता है। - संत तुकाराम
- जो मनुष्य अपने मन का गुलाम बना रहता है वह कभी नेता और प्रभावशाली पुरूष नहीं हो सकता। - स्वेट मार्डन
- प्रत्येक व्यक्ति के लिये यह याद रखना बेहतर, होगा कि सभी सफल व्यवसाय नैतिकता की नींव पर आधारित होते हैं। - हैनरी वार्ड बीचर
- इस संसार में जो अपने आप पर, भरोसा नहीं करता वह नास्तिक है। - स्वामी विवेकानन्द
- सज्जन पुरूष बिना कहे ही दूसरों की, आशा पूरी कर देते हैं, जैसे सूर्य स्वयं ही घर-घर में प्रकाश फैला देता है। - कालिदास
- धन को बरबाद करे तो आप केवल निर्धन, होते हैं लेकिन समय को बरबाद करते हैं तो आप जीवन का एक अहम हिस्सा गवां देते हैं। - मिशेल लेबोएफ
- सभी से प्रेम करें, कुछ पर विश्वास करें, और किसी के साथ भी गलत न करें। - विलियम शेक्सपियर
- निरंहकारिता से सेवा की कीमत बढ़ती है और अहंकार से घटती है। - अज्ञात
- इस विश्व में स्वर्ण, गाय और धरती का, दान देने वाले सुलभ हैं, लेकिन प्राणियों को अभयदान देने वाले इंसान दुर्लभ हैं। - भर्तृहरि
- असफलता का मौसम सफलता के बीज बोने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय होता है। - परमहंस योगानन्द
- जिसने स्वयं को वश में कर लिया है, संसार की कोई शक्ति उसकी विजय, को पराजय में नहीं बदल सकती । - महात्मा बुद्ध
- बुद्धि के सिवाय विचार प्रचार का कोई दूसरा शस्त्र नहीं है, क्योंकि ज्ञान ही अन्याय को मिटा सकता है । - शंकराचार्य
- प्रतिशोध लेते समय मनुष्य अपने शत्रु के समान ही होता है, लेकिन उसकी उपेक्षा कर देने पर वह उससे बड़ा हो जाता है । - फ्रांसिस बेकन
- जिस तरह अच्छे तौर तरीके बनाए रखने के लिए कानून जरूरी है, उसी तरह कानूनों के पालन के लिए अच्छे तौर तरीके जरूरी है । - माक्यावैलि
- समय और स्वास्थ्य दो बहुमूल्य संपत्तियां हैं, जिनकी पहचान तथा मूल्य हम उस समय तक नहीं समझते जब तक उनका नाश नहीं हो जाता । - डेनिस वेटले
- धनवान बनने के लिये अपने स्वास्थ्य को कभी भी जोखिम में न डालें, क्योंकि यह सच है कि स्वास्थ्य समस्त संपत्तियों में से श्रेष्ठ संपत्ति है । - रिचर्ड बेकर
- यदि तुम जीवन से सूर्य के जाने पर रो पड़ोगे तो आंसू भरी आंखे सितारे कैसे देख सकेंगी । - रवीन्द्रनाथ ठाकुर
- भोग में रोग का, उच्चा-कुल में पतन का, मान में अपमान का, बल में शत्रु का रूप में बुढ़ापे का और शास्त्र में विवाद का डर है, भय रहित तो केवल वैराग्य ही है । - भगवान महावीर
- इस संसार मे प्यार करने लायक दो, वस्तुएं हैं एक दुख और दूसरा श्रम, दुख के बिना हृदय निर्मल नही होता, और श्रम के बिना मनुष्यत्व का विकास नहीं होता । - आचार्य श्रीराम शर्मा
- भाग्य संयोग का नहीं चयन का विषय है, यह कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसके लिए प्रतीक्षा की जाए, यह तो ऐसी वस्तु है जिसे प्राप्त किया जाना चाहिए । - विलियम जेन्निंग्स ब्रायन
- ऊंची से ऊंची चोटी पर पहुंचना मकसद हो तो अपना काम निचली सतह से शुरू करना चाहिए । - स्वेट मार्डेन
- सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है, और सहयोग से मित्र बनाये जाते हैं । - कौटिल्य
- अज्ञानता और विचारहीनता मानवता के विनाश के दो सबसे बड़े कारण हैं । - जॉन टिलोटसन
- पुरूषार्थ से दरिद्रता का नाश होता है, और जप से पाप का, मौन से कलह की उत्पत्ति नहीं होती, और सजगता से भय की । - चाणक्य
- सत्य से प्यार करें और, गल्तियों को क्षमा कर दें । - वाल्टेयर
- कृत्रिम प्रेम बहुत दिनों तक चल नहीं पाता, स्वाभाविक प्रेम की नकल नहीं हो सकती । - स्वामी रामतीर्थ
- केवल प्रकाश का आभाव ही नहीं, प्रकाश की अति भी मनुष्य की, आंखों के लिये अंधकार है । - स्वामी रामतीर्थ
- अपनी पीड़ा तो पशु-पक्षी भी महसूस करते हैं, मनुष्य वह है जो दूसरों की वेदना को अनुभव करे । - रसनिधि
- जब तक शरीर स्वस्थ है, इन्द्रियों की शक्ति क्षीण नहीं हुई तथा बुढ़ापा नहीं आया है, तब तक समझदार को अपने हित साध लेने चाहिए । - भर्तृहरि
- विद्वता अच्छे दिनों में आभूषण, विपत्ति में सहायक, और बुढ़ापे में संचित धन है । - हितोपदेश
- जिस पर तुम्हारा वश नहीं, उसके लिये दुख करना बंद कर दो । - शेक्सपियर
- नेकी से विमुख हो जाना और बदी, करना नि:संदेह बुरा है, मगर सामने हंस कर बोलना और पीछे चुगलखोरी करना उससे भी बुरा है । - संत तिरूवल्लुवर
- बड़प्पन सदैव ही दूसरों की कमजोरियों, पर पर्दा डालना चाहता है, लेकिन ओछापन, दूसरों की कमियों बताने के सिवा और कुछ करना ही नहीं जानता । - तिरूवल्लुवर
- मानव जिस लक्ष्य में मन लगा देता है, उसे वह श्रम से हासिल कर सकता है । - ऋग्वेद
- नियम के बिना और अभिमान के साथ किया गया तप व्यर्थ ही होता है । - वेदव्यास
- इंसान अगर लोभ को ठुकरा दे तो बादशाह से भी ऊंचा दर्जा हासिल कर सकता है, क्योंकि संतोष ही इंसान का माथा हमेशा ऊंचा रख सकता है । - शेख सादी
- जब आप मित्रों का चयन करते हैं तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुने । - डब्ल्यू सोमरसेट मोघम
- सिर्फ धन कम रहने से कोई गरीब नहीं होता, यदि कोई व्यक्ति धनवान है और इसकी इच्छाएं ढेरों हैं तो वही सबसे गरीब है । - विनोबा भावे
- सबसे कम खर्चीला मनोरंजन होता है श्रेष्ठ पुस्तकों के अध्ययन से और यह स्थाई होता है । - जार्ज बनार्ड शॉ
- जिस प्रकार मैले दर्पण में सूरज का प्रतिबिम्ब नहीं पड़ता, उसी प्रकार मलिन अंत:करण में ईश्वर के प्रकाश का प्रतिबिम्ब नहीं पड़ सकता ।
- हताश न होना ही सफलता का मूल है और यही परम सुख है । - वाल्मीकि
- जंजीरें, जंजीरें ही हैं, चाहे वे लोहे की हों या सोने की, वे समान रूप से तुम्हें गुलाम बनाती हैं । - स्वामी रामतीर्थ
- जो शिक्षा मनुष्य को संकीर्ण और स्वार्थी बना देती है, उसका मूल्य किसी युग में चाहे जो रहा हो, अब नहीं है । - शरतचन्द्र चट्टोपाघ्याय
- हम स्वभाव के मुताबिक सोचते हैं, कायदे के मुताबिक बोलते हैं, रिवाज के मुताबिक आचरण करते हैं । - फ्रांसिस बेकन
- जो मनुष्य अपने साथी से घृणा करता है, वह उसी मनुष्य के समान हत्यारा है, जिसने सचमुच हत्या की हो । - स्वामी रामतीर्थ
- हृदय की सच्ची प्रार्थना से ही हमें सच्चे कर्तव्य का पता चलता है, आखिर में तो कर्तव्य करना ही प्रार्थना बन जाता है । - महात्मा गांधी
- हमें अपने आपको नहीं बल्कि अपने उत्तदायित्व को गंभीरता से लेना चाहिए । - पीटर उस्तीनोव
- परोपकारी अपने कष्ट को नहीं देखता, क्योंकि वह परकष्ट-जनित करूणा से ओत-प्रोत होता है । - संत तुकाराम
- सबसे अच्छी सरकार वही है जो हमें स्वयं अपने ऊपर शासन करना सिखाती है । - गेटे
- यदि एक बड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है, तो डरे नहीं आप गहरी खाई को दो छोटे फर्लांग लगाकर पार नहीं कर सकते । - डेविड लायड जार्ज
- अगर आप गलतियों को रोकने के लिये दरवाजे बन्द करते हैं तो सत्य भी बाहर ही रह जाएगा । - रवीन्द्रनाथ ठाकुर
- अज्ञानी आदमी के लिये खामोशी से बढ़कर कोई चीज नहीं, और अगर उसमें यह समझने की बुद्धि है तो वह अज्ञानी नहीं रहेगा । - शेखी सादी
- किसी के गुणों की प्रशंसा करने में, अपना समय मत व्यर्थ करो उसके गुणों को अपनाने का प्रयास करो । - कार्ल मार्क्स
- महत्व इस बात का नहीं है आप अपने बच्चों के लिये क्या छोड़कर जाते हैं महत्व तो इस बात का है कि आप इन्हें कैसा बना कर जाते हैं । - अज्ञात
- विज्ञान को विज्ञान तभी कह सकते हैं, जब वह शरीर, मन और आत्मा की भूख मिटाने की पूरी ताकत रखता हो । - महात्मा गांधी
- जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं, वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है, जिनमें योग्यता है उनका ध्यान उस ओर जाता ही नहीं है । - महात्मा गांधी
- जब आप अपने मित्रों का चयन करते हैं, तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुने । - डब्ल्यू सोमरसेट मोघम
- वह पुरूष धन्य है जो काम करने में कभी पीछे नहीं हटता, भाग्यलक्ष्मी उसके घर की राह पूछती हुई चली आती है । - भगवान महावीर
- ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने महान उपलब्धियां हासिल की हैं, वह महान स्वप्नदृष्टा भी होते हैं । - ओरिसन स्वेट मार्डन
- जीवन वह नहीं है जिसकी आप चाहत रखते हैं, बल्कि वह तो वैसा बन जाता है जैसा आप इसे बनाते हैं । - एंथनी रयान
- दुनिया में सबसे बड़ा अपराध अपनी संभावनाओं, का विकास न करना है, जब आप कोई भी काम बेहतर तरीके से करते हैं तो न केवल अपनी मदद करते हैं बल्कि पूरी दुनिया की मदद करते हैं । - रोजर विलियम्स
- सफलता की कामना करने वाले व्यक्ति को शीर्ष पर पहुंचने की प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में असफलता को एक स्वस्थ, अपरिहार्य हिस्सा मानना चाहिए । - डॉ. जोएस ब्रदर्स
- अपनी सफलता अथवा असफलता की, संभावनाओं के आंकलन में समय नष्ट न करें, केवल अपना लक्ष्य निर्धारित करें और काम शुरू कर दें । - गुआन यिन त्जू
- अपना चरित्र उज्जवल होने पर भी सज्जन, अपना दोष ही सामने रखते हैं, अग्नि का तेज उज्जवल होने पर भी वह पहले धुंआ ही प्रकट करता है । - कर्णपूर
- सेवा के लिये पैसे की जरूरत नहीं होती जरूरत है अपना संकुचित जीवन छोड़ने की, गरीबों से एकरूप होने की । - विनोबा भावे
- कठिनाईयां भगवान का संदेश होती हैं, उनका सामना करते समय हमें भगवान के विश्वास के रूप में, भगवान से अभिनंदन के रूप में उनका सम्मान करना चाहिये । - हेनरी वार्ड बीचर
- आलस्य मृत्यु के समान है, और केवल उद्यम ही आपका जीवन है । - स्वामी रामतीर्थ
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ