बीना दास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 6 मार्च 2012 का अवतरण (Text replace - " सन " to " सन् ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
  • बीना दास का जन्म सन् 1912 में हुआ था।
  • बीना दास बंगाल के एक उच्च घराने की लड़की थीं।
  • कलकत्ता के बैथुन कॉलेज में पढ़ते हुए वे क्रांतिकारियों के सम्पर्क में आई।
  • 6 फ़रवरी 1932 ई. को बंगाल के गवर्नर को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दीशांत समारोह में उपाधियाँ बाँटनी थीं।
  • बीना ने गवर्नर को मारने का बीड़ा उठाया। जैसे ही गवर्नर भाषण पढ़ने के लिए खड़े हुए, बीना ने विद्यार्थियों की पंक्ति में से खड़े होकर गवर्नर पर गोली चला दी, परंतु दुर्भाग्य से निशाना चूक गया और वे गिरफ्तार कर ली गई।
  • 1939 ई. में उन्हें आम क्षमादान के तहत रिहाई मिली।
  • इसके बाद वे राष्ट्रवादी आन्दोलन में शामिल हो गई और विधान सभा की सदस्या भी बनीं।
  • 1946 ई. में वे साम्प्रादायिक दंगे के समय नोआखाली यात्रा में महात्मा गाँधी के साथ गईं।
  • 1986 ई. में ऋषिकेश में उनका देहावसान हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख