फ़र्रुख़ाबाद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

फ़र्रुख़ाबाद उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा के बाँए किनारे पर स्थित प्राचीन नगर और रेलों का जंक्शन है। यहाँ पर पीतल के बर्तनों के कारख़ाने, शीत भण्डार और तेल की मिलें हैं। ताँबे और पीतल के बर्तन, पर्दे, साड़ी, छीटों आदि की छपाई यहाँ पर बहुत अच्छी होती है। आलू, तम्बाकू और ख़रबूजों के लिए भी यह नगर प्रसिद्ध है।

  • फ़र्रुख़ाबाद जैन मंदिरों के लिए विशेष रुप से प्रसिद्ध है।
  • इसके अतिरिक्त यह कम्पिल, रामेश्‍वरनाथ मंदिर, संकिसा, कम्पिलपुर और नीव करोरी आदि के लिए भी जाना जाता है।
  • ऐतिहासिक दृष्टि से भी इस जगह का काफ़ी महत्व रहा है।
  • फ़र्रुख़ाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख ज़िला है।
  • यह ज़िला बादौन और शाहजहाँपुर के उत्तर में, हरदोई ज़िले के पूर्व में, कन्नौज ज़िले के दक्षिण और एटा तथा मैनपुरी ज़िले के पश्चिम से घिरा हुआ है।
  • फ़र्रुख़ाबाद की स्थापना नवाब मोहम्मद ख़ान बंगश ने 1714 ई. में की थी।
  • गंगा और रामगंगा यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख