मरकड महादेव मन्दिर चन्द्रपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यह प्राचीन मन्दिर 12वीं शताब्दी में बना था, भगवान शिव को समर्पित है। इस मन्दिर का गर्भगृह सात रथ की आकृति से सुसज्जित है। इस मन्दिर का वास्तुशिल्प खजुराहो के मन्दिरों से काफ़ी मिलता-जुलता है। मरकड गए़चिरौली से 47 कि॰ मी॰ और नागपुर से क़्ररीब 177 कि॰ मी॰ की दूरी पर स्थित है। नागपुर से मरकड के लिए बसें चलती हैं।