सदस्य:रूबी/अभ्यास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
मरीन ड्राइव, मुंबई

मरीन ड्राइव मुंबई में अरब सागर के किनारे-किनारे, नरीमन प्वाइंट पर सोसाइटी लाइब्रेरी और मुंबई राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर चौपाटी से होते हुए मालाबार हिल के क्षेत्र तक फैला हुआ है।

  • मरीन ड्राइव का निर्माण सन 1920 में हुआ था।
  • मरीन ड्राइव के मौड़ पर लगी स्ट्रीट-लाइटें रात्रि के समय इस प्रकार जगमगाती हैं जैसे वह किसी महारानी का हार हो और ईसी कारण से मरीन ड्राइव को क्वीन्स नैकलेस के नाम से भी जाना जाता है।
  • मरीन ड्राइव पर निम्नलिखित प्रमुख घटनाओं की मेजबानी भी की है। भारतीय वायु सेना सभा, 17 अक्टूबर, 2004, मुंबई मैराथन 9 फ़रवरी, 2004 - (यह एक अंतरराष्ट्रीय मैराथन थी), फ्रेंच महोत्सव 1988


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

मरीन ड्राइव, मुंबई

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख