आर्द्रता
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
वायुमण्डल में विद्यमान अदृश्य जलवाष्प की मात्रा ही आर्द्रता कहलाती है। यह मुख्यत: तीन प्रकार की होती है।
- निरपेक्ष आर्द्रता- वायु के प्रति इकाई आयतन में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहते हैं।
- विशिष्ट आर्द्रता- हवा के प्रति इकाई भार में जलवायु के भार का अनुपात विशिष्ट आर्द्रता कहलाती है।
- सापेक्ष आर्द्रता- एक निश्चित तापमान पर निश्चित आयतन वाली वायु की आर्द्रता सामर्थ्य तथा उसमें विद्यमान वास्तविक आर्द्रता के अनुपात को सापेक्ष आर्द्रता कहते हैं।
|
|
|
|
|