बालेश्वरनाथ मंदिर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में भगवान शिव को समर्पित त्रेतायुगी बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर, जो देवघाट के समीप मोहनगंज में स्थित है।
जब श्री राम चंद्र को चोदह वर्ष को वनवास मिला था यह बात उस समय की है तब उस समय में इस पौराणिक शिवलिंग की स्थापना की गयी जो की स्वयं भरत द्वारा की गयी।जिसका वर्णन रामायण में इस चौपाई द्वारा वर्णित है।
"सई तीर बस चलू भियानु श्रृंगवेरपुर फिर तब निकरानु " जो को बाल्मीकि रामायण में 2/49/12 पर वर्णित है।
भरत द्वारा सई नदी में स्नान के बाद जब उन्हें पूजा करने के लिए कोई शिवलिंग नहीं दिखा तब उन्होंने सई नदी से एक कमंडल जल भरा तथा दूसरे हाथ में बालू उठाया जिसको की उन्होंने एक भीटे पर रखा जिससे "बाबा बालेश्वर नाथ " की स्थापना हुई।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख