23 दिसंबर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 23 दिसंबर वर्ष का 357 वाँ (लीप वर्ष में यह 358 वाँ) दिन है। साल में अभी और 8 दिन शेष हैं।

23 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1902 - चौधरी चरण सिंह, भारत के सातवें प्रधानमन्त्री
  • 1976 - सर शिवसागर रामगुलाम द्वारा मॉरिशस में मिली जुली सरकार का गठन।
  • 2000 - न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता।
  • 2002 - इस्रायली सेना के हटने तक फिलीस्तीन का चुनाव स्थगित।
  • 2003 - इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया।
  • 2005 - वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने पौलैंड के राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया।
  • 2007 - पाकिस्तान में लगे आपातकाल को वहाँ की अदालत ने सही ठहराया।
  • 2008- साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया। विख्यात कथाकार गोविन्द मिश्र को उनके उपन्यास कोहरे के क़ैद रंग के लिए हिन्दी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार 2008 से नवाज़ा गया।

23 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

23 दिसंबर को हुए निधन

23 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • किसान दिवस (चरण सिंह का जन्म दिवस)

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख